Transcript Unavailable.

मध्यप्रदेश राज्य से हमारे श्रोता दिनेश साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है किदृश्टिवद्धित छात्रों को सरकार के तरफ से राशन दिए जाने की घोषणा की गई थी। बता रहे है की छात्रों को राशन की प्राप्ति करने के लिए किन किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी

बिहार राज्य के नवादा जिला से मुकेश साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बिहार पेंशन विभाग का नंबर जानना चाह रहे हैं ?

Comments


आपको बताना चाहते हैं कि आप बिहार सरकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए बिहार सरकार की स्टेट सोसायटी ऑफ़ अल्ट्रा पूअर ऐंड सोशल वेलफ़ेयर के हेल्प लाईन नम्बर 1800-345-6262 या समाज कल्याण विभाग, बिहार सरकार के सचिव के कार्यालय नम्बर- 0612- 2217554 पर कॉल कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसका पता है- दानापुर निजामत, सचिवालय हाल्ट, पटना, बिहार, पिन- 800001।
Download | Get Embed Code

Aug. 27, 2020, 7:27 p.m. | Tags: govt entitlements   int-PAJ   pension   government scheme  

बिहार नवादा से मुकेश साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से पीएम किसान का हेल्पलाइन नंबर जानना चाहते हैं

Comments


बताना चाहते हैं कि पीएम-किसान सम्मान निधि हेल्पलाइन नंबर- 011-2430606, 0120-6025109 है।
Download | Get Embed Code

Aug. 27, 2020, 7:29 p.m. | Tags: int-PAJ   government scheme  

बिहार के नवादा ज़िला से मुकेश ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उनके पिता का किसान सम्मान निधि योजना का पैसा आया है जिसका मैसेज तीन बार आया है। पहला पीएम किसान योजना के तहत 4 अप्रैल 2020 को 2000 रूपए दिया गया ,7 अप्रैल 2020 को कोरोना सहायता राशि के रूप में 2000 रूपए दिया गया और तीसरी में 16 अप्रैल 2020 को कोरोना सहायता राशि के रूप में 2000 रूपए दिया गया। बैंक से पता करने पर 4 अप्रैल 2020 को 2000 रूपए का अपडेट मिला पर 7 अप्रैल 2020 और 16 अप्रैल 2020 का कोई अपडेट नहीं मिल रहा है ।ऐसा मैसेज कई अन्य किसानों के मोबाइल पर आया है।इसलिए मुकेश यह जनना चाहते है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत कितनी राशि मिलनी थी ?

Comments


आपको बताना चाहते हैं कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में पंजीकृत किसानों को दो-दो हज़ार रुपए की तीन समान किश्तों में वर्ष में छः हज़ार रुपए की सहायता राशि मिलती है। अप्रैल माह में आपके पिताजी की पहली किश्त आयी होगी और तकनीकी गड़बड़ी के कारण उनके मोबाईल पर एक बार की बजाय तीन बार मैसेज चला गया होगा। कोरोना सहायता के नाम पर दो-दो हज़ार रुपए की राशि देने की सरकार की कोई घोषणा नहीं की गयी है। इसकी बेहतर जानकारी के लिये आप अपने पिताजी से कहिए कि अपनी पासबुक के साथ अपने बैंक जाएँ, बैंक-अधिकारी उनकी पासबुक और खाते का मिलान करके सारी जानकारी उपलब्ध करा देंगे। इसकी जानकारी देने में हम सक्षम प्राधिकरण नहीं हैं, इसका जवाब बैंक ही दे सकता है।
Download | Get Embed Code

Aug. 25, 2020, 4:41 p.m. | Tags: rural banking   farmer   coronavirus   government scheme   promo-access-scheme   int-PAJ  

बिहार राज्य के नवादा जिला से मुकेश कुमार साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी चाहते है कि अप्रैल महीना 2020 में सरकार द्वारा किसानों के कहते में कितने पैसे डाले गए है।

Comments


आपको बताना चाहते हैं कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में पंजीकृत किसानों को दो-दो हज़ार रुपए की तीन समान किश्तों में वर्ष में छः हज़ार रुपए की सहायता राशि मिलती है। अप्रैल माह में आपके पिताजी की पहली किश्त आयी होगी और तकनीकी गड़बड़ी के कारण उनके मोबाईल पर एक बार की बजाय तीन बार मैसेज चला गया होगा। इसकी बेहतर जानकारी के लिये आप अपने पिताजी से कहिए कि अपनी पासबुक के साथ अपने बैंक जाएँ, बैंक-अधिकारी उनकी पासबुक और खाते का मिलान करके सारी जानकारी उपलब्ध करा देंगे। इसकी जानकारी देने में हम सक्षम नहीं हैं, इसका जवाब बैंक ही दे सकता है।
Download | Get Embed Code

Aug. 24, 2020, 12:39 p.m. | Tags: int-PAJ   farmer   governance   government scheme  

बिहार के नवादा से मुकेश कुमार साझा मंच के माध्यम से बताते हैं कि सरकार द्वारा दृष्टिबाधित शिक्षकों के साथ भेदभाव किया जाता है। दृष्टिबाधित शिक्षकों को ना ही परिवहन शुल्क दिया जाता है और ना ही अन्य सुविधा मुहैया कराया जाता है

बिहार नवादा से मुकेश कुमार साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि 9 अगस्त को पृथ्वी दिवस मनाया जाता है। हमें अधिक मात्रा में पेड़-पौधे लगाने चाहिए क्योंकि जहां पौधे अधिक होते हैं वहां वर्षा भी अधिक होती है। पौधों और पृथ्वी के साथ छेड़छाड़ करने से पर्यावरण को नुकसान पहुँचता है। मनुष्यों का यह कर्तव्य है कि वे पृथ्वी के साथ छेड़छाड़ ना होने दें क्योंकि के साथ साथ लड़का रहेगा तो कहीं सूखा ऐसी स्थिति पैदा होती जा रही है कि हम तमाम लोगों को जीना दुश्वार होता जा रहा है और आगे पानी की समस्या जटिल होती जा रही है ऐसे हालात हम लोग को क्यों पौधा नहीं काटना चाहिए और अभी कृपा जो लगाने पर जोर देना चाहिए ऐसे हालात में हम पृथ्वी की रक्षा करें और पृथ्वी हम लोगों की रक्षा करती है

बिहार नवादा से मुकेश कुमार साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि मानसिक विकृति को छोड़कर हर स्तर पर व्यापार करना गैर कानूनी है, क्योंकि महिलाओं की इज्जत सर्वोत्तम है।

बिहार राज्य के नवादा ज़िला से मुकेश ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि बिहार में नियोजित शिक्षकों को कुछ महीनें से वेतन नहीं मिलने के कारण उनके समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। सरकार इस पर कोई सुधि नहीं ले रही है। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी ख़बर