Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के जमुई जिला से पिंकी साझा मंच के माध्यम से एक गीत प्रस्तुत हैं।

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के जमुई जिला के चकाई प्रखंड से प्रकाश यादव साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि सिक्यूरटी कम्पनी गार्ड में नियुक्ति टाटा जमशेदपुर में हुआ था। सुपरवाईजर द्वारा लिखित रूप से 15 हजार रुपए वेतन देने की बात कही गई थी। परन्तु 15 जहर की जगह केवल दस हजार रुपया ही प्रतिमाह दिया जाने लगा। लिखित वेतन की मांग करने पर ना देने की बात सुपरवाईजर करते हैं

बिहार राज्य के जमुई जिले से पवन कुमार भारती साझा मंच के माध्यम से कहते हैं कि चन्द्रमण्डी थाना क्षेत्र में मजदूरों से साथ भारी शोषण किया जाता है। मजदूरों का मदद करने वाला कोई नहीं है। अशिक्षित होने के कारण मजदुर अपनी समस्या थाना में शिकायत नहीं कर पाते हैं। अतः सरकार द्वारा कोई कठोर पहल कर मजदूरों की मदद किया जाए

बिहार राज्य के जिला जमुई से जयप्रकाश यादव जी साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि ये नेल्शन इंडिया प्राइवेट कम्पनी में ऑपरेटर का काम करते थे।और डिस्ट्रिक कॉर्टिनेटर कौशिक विस्वाहा,कौशिक तरफ़दार,अर्जित मुखर्जी, प्रकाश वर्मा ये लोग बेतिया जिला में काम करावा रहे थे।और इनका दिसम्बर 2015 का वेतन रख लिया गया है।और जब ये उन लोगो से अपने वेतन के लिए बात करते है तो, उन लोगो का कहना है की जो करना कीजिये उनलोगो को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। इसलिए चाहते है की इनलोगो पर क़ानूनी कार्रवाई की जाये।और जो डिस्ट्रिक कॉर्टिनेटर है कौशिक तरफ़दार वो अभी भी बंगाल और कोलकाता में काम करवा रहा है।

बिहार के प्रखण्ड चकाई के जमुई जिला से मेघन प्रसाद जी साझा मंच मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि इनके यहाँ चन्द्रमण्डी थाना में मजदूरों का शोषण हो रहा है।यहाँ के किसान काम कराने के लिए झूठ बोलकर मजदूरों को ले जाते है। और ये किसान दिनभर काम कराने के बाद मजदूरों को मजदूरी नहीं देते है।और मजदूरी नहीं मिलने के कारण उनके परिवार वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।इस समस्या पर क़ानूनी कार्रवाई होनी चाहिए

बिहार राज्य के जमुई जिला से साझा मंच मोबाईल वाणी के माध्यम से गोपाल कुमार बता रहे हैं कि लक्ष्मीपुर बाजार में देखा जाता है की काफी छोटे-छोटे बच्चों से काम करवाया जाता है। इसलिए वो साझा मंच ममोबाइल वाणी से अनुरोध कर रहे हैं की इन सभी बच्चो को मुक्त कराया जाए