दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से रीना परवीन बता रही है श्रीराम कॉलोनी वार्ड नंबर 246 खजूरी पुराने थाने के सामने पानी भरा हुआ है पानी मे मच्छर बहुत ज्यादा पैदा हो रहे हैं मलेरिया इंस्पेक्टर दवाई का छिड़काव नहीं करा रहे हैं जिसकी वजह से मच्छरों की तादाद ज्यादा हो गई है अब तो दिन में भी मच्छर काट रहे हैं हाल ही में एक सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक डेंगू बहुत गंभीर हालत में है बहुत ज्यादा वायरस के साथ दिल्ली में पेर पसार रहा है टाइफाइड जैसी वायरस बहुत ज्यादा दिल्ली में फैलता जा रहा है अगर सरकारी अस्पतालों में आप देखे तो रोज हजारों मैरिज बुखार के अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं बुखार से जनता बहुत पारशन है मगर मलेरिया विभाग के कान पर जु नहीं रिंग रही है