दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से मोहम्मद शाहनवाज बता रहे हैं गाजियाबाद:-कमिश्नरी लागू होने के बाद से गाजियाबाद पुलिस लगातार एक्टिव मोड पर दिखाई दे रही है और एक के बाद एक बदमाशों को पड़कर सलाखों के पीछे भेज रही क्राइम पर पूरी तरह से अंकुश लगाने का प्रयास कर रही है। इसी क्रम में थाना टीला मोड़ पुलिस को भी एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है जिसमें पुलिस ने दो ऐसे शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है जो घरों में चोरी कर मिनटों में फरार हो जाते थे, एसीपी शालीमार गार्डन सिद्धार्थ गौतम ने बताया की मुखबीर की सूचना पर थाना टीला मोड़ पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से पुलिस ने चोरी किए हुए पीली व सफेद धातु के आभूषण, पीतल के बर्तन, एक एलइडी टीवी, तीन हाथ की घड़ी व चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद की है, फिलहाल पुलिस ने दोनों चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है और इनके आपराधिक इतिहास की भी जानकारी जुटाई जा रही है।