श्री राम कॉलोनी वार्ड नंबर 246 श्रीराम कॉलोनी में अचानक शाहदरा जॉन के डीसी साहब ने किया दोहरा कई जगहों पर रोड वे गलियों में कूड़ा नाली भरी पाई गई इंस्पेक्टर ऋषिपाल गहलोस दरोगा एमसीडी के मेट मेट्रो सुपरवाइजर सभी लोग मौजूद रहे डीसी साहब ने आते ही कह दिया था कि जिसकी खामिया मिली उसको तुरंत सस्पेंड कर दूंगा जब इलाके के अंदर दौहरा किया गया तो पाया गया की सफाई व्यवस्था बहुत ज्यादा खराब है जगह-जगह कूड़े के ढेर पड़े हुए हैं नालियां साफ नहीं कराई जा रही हैं डीसी साहब ने इंस्पेक्टर ऋषिपाल गहलोस से सवाल किया कि यह कूड़ा क्यों नहीं उठ रहा है तो उन्होंने मेट्रो सुपरवाइजर शुभम के ऊपर बात रखी कि यह कूड़ा नहीं उठा रहे हैं कूड़ा उठाने का काम मेट्रो सुपरवाइजर मेट्रो कंपनी करती है उन्होंने कहा यह नाली साफ क्यों नहीं हो रही है तो बोले के यहां की नालियां मेने कल ही साफ कराई थी तो उन्होंने कहा कि अगर साफ कराई थी तो आज भर नहीं सकती बोले अपने रजिस्टर मुझे दिखाओ बोले आज कितने लोग ड्यूटी पर आए उन्होंने बताया कि 70 लोग ड्यूटी पर हैं और उनकी हाजिरी लगाई गई हैं बोले उन लोगों को सबको इकट्ठा करो जब पूरा वार्ड का दौहरा पूरा हो गया तो डीसी साहब ने खजूरी पुराने थाने के पास आकर सभी मेट्रो के वह दरोगा के रजिस्टर चेक करें जिसमें इंस्पेक्टर ऋषिपाल गहलोस 30 लोग भी नहीं दिखा पाए और इंस्पेक्टर ऋषिपाल गहलोस को तुरंत सस्पेंड कर दिया गया साथ में एएसआई कैलाश को भी सस्पेंड कर दिया गया और भी दो मेट को सस्पेंड कर दिया गया बताया जा रहा है कि यहां से रोज शिकायतें मुझे मिल रही थी श्रमिक वाणी द्वारा खबरें डीसी साहब को शेर की जाती थी आज श्रमिक वाणी को एक बहुत बड़ी सफलता मिली है