दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी का माध्यम से मोहम्मद शाहनवाज बता रहे हैं चाइनीस फूड खाने से बहुत ज्यादा समस्या हो रही है हाल ही में कई ऐसे पेशेंट आए हैं अस्पतालों में जिनको चाइनीस फूड खाने से पेट में दिक्कत हो रही है एक लड़के की उम्र लगभग 18 साल है और रोज मोमोज खाता था अचानक उसके पेट में दर्द हुआ जब उसको डॉक्टर को दिखाया तो पता लगा कि उसकी आत में इंफेक्शन हो गया है आत का ऑपरेशन कर दिया गया है बताया जा रहा है के चाइनीस फूड खाने की वजह से उसको कैंसर भी हो गया है ऐसे ही बहुत सारी पेट की बीमारियां चल रही है जैसे एंगल रोल मोमोस चाऊमीन बर्गर पिज़्ज़ा सोयाबीन की छाप और भी बहुत सारे ऐसे चाइनीस फूड चल रहे हैं जिनकी वजह से बहुत ज्यादा समस्या हो रही है यह सब चीज मैदा वे सोयाबीन से बनती हैं जो के पेट के लिए बहुत हानिकारक होती हैं आप लोग अगर स्वस्थ रहना चाहते हैं तो इन सभी चीजों को अलविदा कहना होगा नहीं तो आपके साथ भी कुछ ऐसी घटना घट सकती है