-इंग्लैंड में हजारों चिकित्सकों ने स्वास्थ्य प्रणाली के इतिहास की ‘सबसे लंबी’ हड़ताल शुरू की ब्रिटेन में सरकारी वित्त-पोषित स्वास्थ्य देखभाल सेवा को अब तक की सबसे लंबी हड़ताल का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि इंग्लैंड में हजारों चिकित्सकों ने बृहस्पतिवार को वेतन के मुद्दे पर पांच-दिवसीय ‘वॉकआउट’ शुरू कर दिया है। मेडिकल की पढ़ाई के बाद के वर्षों में अपने करियर के शुरुआती चरण वाले तथाकथित जूनियर चिकित्सकों ने अपनी हड़ताल शुरू कर दी। चिकित्सकों के संघ ‘ब्रिटिश मेडिकल एसोसिएशन’ (बीएमए) ने मुद्रास्फीति को ध्यान में रखते हुए जूनियर चिकित्सकों के वेतन को 2008 के स्तर पर वापस लाने के लिए 35 प्रतिशत वेतन वृद्धि की मांग की है। इस बीच, इंग्लैंड के 75,000 या उससे अधिक जूनियर चिकित्सकों पर काम का बोझ बढ़ गया है, क्योंकि कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर इलाज के लिए प्रतीक्षारत मरीजों की संख्या रिकॉर्ड कायम कर चुकी है। स्वास्थ्य मंत्री स्टीव बार्कले ने कहा, "जूनियर चिकित्सकों के इस पांच-दिवसीय ‘वॉकआउट’ का हजारों मरीजों पर असर पड़ेगा, मरीजों की सुरक्षा खतरे में पड़ जाएगी और एनएचएस प्रतीक्षा सूची को कम करने के प्रयासों में बाधा आएगी। उन्होंने कहा, ‘‘पैंतीस प्रतिशत या उससे अधिक वेतन बढ़ोतरी की मांग अनुचित है और इसमें मुद्रास्फीति को बढ़ावा देने का जोखिम है, जो हर किसी को गरीब बनाती है। -नहीं थम रही छंटनी! माइक्रोसॉफ्ट ने इन विभागों से 276 कर्मचारियों को दिखाया बाहर का रास्ता दिग्गज कंपनियों में छंटनी का सिलसिला जारी है. अमेजन, गूगल, ट्विटर, मेटा जैसी कंपनियों ने पिछले कुछ महीनों में कई चरण में कर्मचारियों की छंटनी की है. 10,000 एंप्लाइज की छंटनी का जनवरी में ऐलान करने वाली कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने एक बार फिर सैकड़ों कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. टेक कंपनी ने ताजा राउंड की छंटनी में कुल 276 एंप्लाइज को नौकरी से निकाल दिया है. प्रभावित कर्मचारियों में से अधिकतर कस्टमर सर्विस, सपोर्ट और सेल्स टीम से संबंधित हैं. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी द्वारा घोषित जनवरी में 10,000 छंटनी के अलावा इन कर्मचारियों को निकाला गया है. यह कर्मचारी अमेरिका के वाशिंगटन राज्य में कार्यरत थे. इस छंटनी से बेलेव्यू और रेडमंड ऑफिस के 210 और 66 वर्चुअल कर्मचारी प्रभावित हुए हैं. खबर के मुताबिक कंपनी के अधिकारी ने इस मामले पर जानकारी देते हुए कहा है कि अपने वर्कफोर्स के बेहतर इस्तेमाल के लिए हम समय-समय पर अपना प्रबंधन करते हैं. ऐसे में यह बदलाव हमारे कार्य का एक नियमित हिस्सा है. इसके साथ ही अधिकारी ने यह भी कहा कि आगे आने वाले समय में अपने कंपनी के हितों और ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए ऐसे फैसले लेते रहेंगे. ध्यान देने वाली बात ये है कि इससे पहले माइक्रोसॉफ्ट ने मई के महीने में कुल 158 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया था. यह छंटनी भी जनवरी में प्रस्तावित छंटनी से अलग थी. इसका प्रभाव वाशिंगटन राज्य में काम करने वाले कर्मचारियों पर पड़ा था.