वैश्विक आर्थिक मंदी के चलते ज्यादातर कंपनियां लागत में कटौती के इरादे से कर्मचारियों की संख्या घटा रही हैं। इसी क्रम में ऑनलाइन मार्केटप्लेस ओएलएक्स ग्रुप ने वैश्विक स्तर पर वर्कफोर्स घटाने की घोषणा करते हुए बड़ी संख्या में कर्मचारियों की छंटनी कर दी है। ऑनलाइन मार्केटप्लेस ओएलएक्स ग्रुप और प्रॉसस की क्लासिफाइड बिजनेस शाखा ने वैश्विक स्तर पर करीब 800 कर्मचारियों को नौकरी से बाहर कर दिया है। सुजुकी मोटर इन दिनों पाकिस्तान में काफी मुश्किलों का सामना कर रही है. सुजुकी मोटर कंपनी लिमिटेड (PSMC) ने पाकिस्तान में बाइक और कार के उत्पादन को बंद कर दिया है. कंपनी ने पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज को दिए बयान में कहा कि कलपुर्जों और एक्सेसरीज की कमी के वजह से यह फैसला लिया गया है. कंपनी ने बताया कि वह 22 जून से 7 जुलाई, 2023 तक पाकिस्तान में अपने दोपहिया और चारपहिया वाहनों के प्लांट्स को बंद रखेगी.