हरियाणा राज्य के गुड़गांव से राम करन मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि रखेजा कंपनी के सिलाई कारीगर साइबर धोखाधड़ी का शिकार हो गए। मणिशकंर को एक फ़ोन आया था जिसने बताया कि आपके खाते में श्रम कार्ड के 2000 रूपये आये है। और जब तक मणिशंकर समझ पाते इससे पहले उनके खाते में 2000 रूपये आ गए। फिर ठगी करने वाले ने उन्हें किसी और फ़ोन से फ़ोन करने को कहा तो मणिशंकर ने रहमान के फ़ोन से फ़ोन किया। फिर ठगी करने वाले ने जैसा बोला वैसा करते गए और रहमान के खाते से 7200 रूपये निकल गए। दो लोगों के खाते से 12000 रूपये निकल गए। जब बैंक जाकर मदद मांगी तो बैंक कर्मचारी ने कहा वह किसी तरह से मदद नहीं कर सकते। इसलिए किसी भी अनजान के फ़ोन आने पर और ओ टी पी मांगने पर उसे न बताये। इस तरह की धोखाधड़ी पुरे भारत में चल रही है इसलिए सभी सावधान रहे