बिहार राज्य के गया ज़िला के मुर्कट्टा ग्राम से धनेसरी देवी ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहीं हैं कि इनकी आयु वृद्धा पेंशन वाला हो गया है लेकिन इन्हें पेंशन नहीं मिल रहा है। इन्हें पेंशन की ज़रूरत है अपनी जीवन यापन के लिए .