उत्तरप्रदेश राज्य के रामपुर ज़िला से मोहम्मद शाहनवाज़ की बातचीत साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से श्रमिक अमन अली से हुई। अमन अली बताते है कि वो लेडीज चप्पल बनाने का काम करते है।लॉक डाउन से पहले कमाई अच्छी थी। रोज़गार अच्छा से चला लेकिन लॉक डाउन के दौरान स्थिति बिगड़ी। लॉक डाउन से पहले 500 रूपए तक की कमाई हो जा रही थी वहीं अभी के समय 200 रूपए कमाना मुश्किल हो गया है। साथ ही पेट्रोल दाम बढ़ने से कच्चा माल भी महँगे हो गए है। लॉक डाउन में बहुत समस्या हुई ,सरकार के द्वारा कोई सहायता नहीं मिली। मज़दूरी कार्ड भी है लेकिन कोई लाभ नहीं मिली।