झारखण्ड राज्य के लातेहार जिला से कुमार सत्यम भरद्वाज ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि हेरहंज मुख्यालय स्थित हेरहंज हैल्थ वेलनेस सेंटर में संसाधन की कमी को देख चतरा सांसद सुनील कुमार सिंह के पहल पर सांसद प्रतिनिधि रूपेंद्र जायसवाल के अथक प्रयास से हेरहंज प्रखंड वासियों के लिए स्वास्थ सुविधा के लिए परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। और हेरहंज हेल्थ वेलनेस सेंटर में सुविधाए मौजूद होंगी।प्रखंड वासियों के लिए सुखद खबर है।यहां पर सांसद प्रतिनिधि के प्रयास से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक उड़िया ने हेरहंज हेल्थ वेलनेस सेंटर में पांच बेड ,51ओकसी मीटर,पांच आक्सीजन सिलेंडर,एवम जीवन रक्षक दवाएं उपलब्ध करा दी गई है ।जिससे लोगोंको तत्काल राहत दिया का सके।उधर सी एच सी प्रभारी ने सांसद प्रतिनिधि को आश्वस्त किया कि सेंटर मे लोगो के लिए शुद्ध पेयजल, समेत अन्य जरूरत मंद सामानों की व्यवस्था की जाएगी।गौरतलब है कि सांसद प्रतिनिधि ने दो दिन पहले बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा पदाधिकारी से बात कर यहां पर संसाधनों की कमी की बात को अवगत कराया था।और इस वैश्विक महा मारी मे अस्पताल में संसाधन का अभाव होना बहुत दुख की बात है।और चिकित्सा पदाधिकारी ने आश्वस्त किया कि नहीं होने दिया जाएगा संसाधन का अभाव। और लोगो को स्वास्थ सुविधा का लाभ समुचित रूप से दिया जाएगा।प्रखंड के हर गांव में नियुक्त स्वास्थ सहिया को दिया जा रहा है ऑकसी मीटर जिससे गांव के लोगो को इसका समुचित लाभ मिल सके ,ज्ञात हो कि यहां पर 51 गांव है,और सभी गांव में इसे पहुंचाने का लक्ष्य है।