झारखण्ड राज्य के लातेहार जिला बरियातु से पंकज सिन्हा ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि लातेहार एसपी प्रसांत आनन्द के मिली गुप्त सूचना के आधार पर दो उग्रवादी को गिरफ्तार किया गया है। वही बालूमाथ एडीपीओ अजित कुमार ने बताया कि एसपी को मिली सूचना पर हेरहंज थाना के चुकु के बढ़ाकरम जंगल मे टीपीसी के हथियारबंद सदस्य किसी बड़ी नक्सली घटना को अंजाम देने के फिराक में जमा हुवे है । वही लातेहार एसपी के निर्देश पर एक टीम गठित करते हुवे सूचना स्थल पर पुलिस दल पहुँची और पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुवे टीपीसी के एरिया कमांडर अर्जुन गंझू उर्फ बैजनाथ जी पिता स्व बड़हन गंझू थाना बालूमाथ एवं सक्रीय सदस्य उपेंद्र सिंह उर्फ विक्रम जी पिता स्व हरिचरण सिंह जनजो थाना पांकी को गिरफ्तार कर लातेहर जेल भेज दिया । जिसके पास से एक देशी 315 राइफल एक देशी लोडेड कट्ठा तथा दोनो के पास से 66 राउण्ड जिन्दा कारतूस एवं डेटोनेदर एवं मोबाईल फोन बरामद किया गया ।वही अन्य नक्सली 15 -16 साथी घना जंगल का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे।इस टीम में हेरहंज थाना प्रभारी जमीर अंसारी बालूमाथ थाना प्रभारी धर्मेन्द्र महतो सहित कई पुलिसकर्मि सामिल थे।