हमारे एक श्रोता बिशेश्वर प्रसाद ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि रानी पॉलीमर्स में कार्य करते वक़्त एक दुर्घटना के शिकार हो गए थे। जिसमें उनका दाहिना हाथ क्षतिग्रस्त हो गया था। कंपनी प्रबंधन के तरफ़ से कोई सहायता नहीं मिली एवं उन्हें कंपनी से निकाल भी दिया गया। उनका इलाज़ ईएसआई अस्पताल में हुआ और उन्होंने लेबर कोर्ट में शिकायत भी दर्ज़ की हुई हैं। चार साल होने को आए हैं परन्तु अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई।
Comments
Transcript Unavailable.
Sept. 11, 2019, 5:35 p.m. | Tags: govt entitlements int-PAJ industrial work workplace entitlements