तमिलनाडु तिरुपुर से मीणा ने साझा मंच के माध्यम से बताया कि तिरुपुर में स्थित एक कम्पनी है जहाँ एक मजदुर का हाँथ काम करते मशीन में दब गया था। और जब मजदुर ने आवाज लगाई तो कुछ लोग आ कर उस मजदुर की मदद किये। कुछ देर बाद जब मजदुर ने घर जाने की इजाज़त सुपरवाईजर से मांगी तो सुपरवाईजर ने आधी वेतन काट लेने की बात कही। मजबूरन मजदुर को दर्द में ही पुरा समय तक काम करना पड़ा।