हरियाणा राज्य से साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से जय सिंह बता रहे है कि आईआईटी कंपनी एक अपना रूल बना के रखी है और जिसमें वे कंपनी छ: महीने के लिए रखती है और फिर निकाल देती है। जिससे उस क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। अतः वे साझा मंच मोबाइल वाणी से आग्रह करतें है की इस पर ध्यान दें।