बिहार राज्य के मुज़फ्फरपुर जिला से विनोद पासवान साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम बताते हैं कि उनके वहां बाईस हज़ार मजदुर निबंधित हैं। आज चार से पांच साल हो गया बिहार भवन में बढ़ा हुआ लेकिन आज तक पेमेंट नहीं हो रहा है। नया कार्ड बनाने के लिए कितने मजदुर घूम रहे हैं और अब तक कितने मज़दूरों की मौत हो चुकी है। सभी से आठ सौ रुपया या नौ सौ रुपया लेकर सबका रिनुवल हुआ लेकिन किसी का आज तक कोई पेमेंट नहीं हुआ है। उन्होंने पहले भी यह बात मोबाईल वाणी को बताया था। इसका क्या समाधान हुआ वो बताया जाए ताकि मजदुर भाइयों का कल्याण हो।अब एक भी काम मुज़फ्फरपुर जिला के श्रम विभाग में नहीं हो रहा है। उन्होंने बहुत धरना प्रदर्शन किया मंत्री को भी निबंधन किया पर अब तक कोई काम नहीं हो रहा है। सरकार से गुज़ारिश है की जितने भी श्रमिक भाई है उनका पेमेंट कर दिया जाए।