उत्तरप्रदेश राज्य के सुंदरगढ़ जिला से साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से अंगद मौर्य बताते है कि वे सिलाई का कार्य करतें हैं, और वें एक कम्पनी में काम करतें है।वे पीएफ के लिए पीएफ ऑफिस 4 महीनों से दौड़ रहें है, परन्तु कंपनी के द्वारा गलत तरीके से फर्म को भरा गया । इस कारण उन्हें बैंक में और पीएफ ऑफिस में दौड़ाया जाने लगा। उन्होंने बताया कि कंपनी की लापहरवाही के कारण मजदूरों को गंभीर समस्याओं से गुजरना पड़ता है। उन्हें कभी इस ऑफिस तो कभी उस ऑफिस का हवाल देकर कम्पनी मजदूरों को परेशान करती रहती है।