बोकारो:कैलाश गिरी चंद्रपुरा बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि ज़िले के उपायुक्त के कड़े निर्देश के बाद ज़िले के सभी सरकारी और गैरसरकारी स्कूलों में 18मई से गर्मी छुट्टियां हो गई है जिससे स्कूली बच्चों को गर्मी में स्कूल जाने से छुटकारा मिला है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बोकारो:सुखदेव पाण्डेय झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से यह जानकारी दे रहे है कि उनके यहाँ बहुत दिनों से भरसा का मेला लगता था बहुित अच्छे से अब तक कुछ नहीं हुआ था पर आज 5 पीढ़ी के बाद कुम्हार बस्ती का एक युवक उनके बहु दर्दनाक मौत हो गई। लोग मेले में घूम नहीं पाये दूकानदार वहां से भाग गए विधायक वहाँ पहुँच गए प्रशाशन भी पहुंची और मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

कैलाशगिरी बोकारो,चंद्रपुरा से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की अभी बोकारो का तापमान 44 से 45 डिग्री तक चला गया है बच्चो का स्कुल जाना मुस्किल हो रहा है और चंद्रपुरा के ग्रामो में बिजली आपूर्ति सही से नहीं हो रही है लोग गर्मी से परेशान है जब से बिजली की फ्रेंचाइजी दी गयी है लोगो को आशा हो गयी थी की बिजली वयवस्था में सुधार होगी पर अभी बिजली वयवस्था और भी बदत्तर हो गयी है इससे विभागीय लापरवाही और उदासीनता झलकती है और बिजली पदाधिकारी और मंत्री भी इस वयवस्था के सुधार के लिए कोई विशेष पहल नहीं कर रहे है.

Transcript Unavailable.

कैलाशगिरी बोकारो,चन्द्रपुरा से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की मध्य विद्यालय गनौरी के तत्वाधान में नामांकन अभियान चलाया गया जिसके तहत निशुल्क नामांकन के लिए चुनोरीटांड तथा अन्य क्षेत्रो का भ्रमण किया गया और कक्षा एक से लेकर आठ तक के छात्राओ का निशुल्क नामांकन,पाठ्य पुस्तके,मध्याहन भोजन,कल्याण विभाग द्वारा दी जाने वाली साईकिल का वितरण,गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की बात,सतत मूल्यांकन कार्य,पोशाक वितरण,नवोदय विद्यालय की परीक्षा में शामिल होने का अवसर बच्चो को दिया जायेगा।गावं के क्रमिनो से पूछने पर पता चला की बाकि सभी बाते तो ठीक है की सरकार इतनी साड़ी सुविधाए बच्चो को दे रही है पर जहा तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की बात है वह सरकारी विधायालायो में नहीं दी जाती है जिसकी वजह से अधिकतर अभिभावक अभी भी अपने बच्चो को प्राइवेट स्कुलो में ही भेजते है.

कैलाशगिरी बोकारो,चन्द्रपुरा से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की मध्य विद्यालय गनौरी के तत्वाधान में नामांकन अभियान चलाया गया जिसके तहत निशुल्क नामांकन के लिए चुनोरीटांड तथा अन्य क्षेत्रो का भ्रमण किया गया और कक्षा एक से लेकर आठ तक के छात्राओ का निशुल्क नामांकन,पाठ्य पुस्तके,मध्याहन भोजन,कल्याण विभाग द्वारा दी जाने वाली साईकिल का वितरण,गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की बात,सतत मूल्यांकन कार्य,पोशाक वितरण,नवोदय विद्यालय की परीक्षा में शामिल होने का अवसर बच्चो को दिया जायेगा।गावं के क्रमिनो से पूछने पर पता चला की बाकि सभी बाते तो ठीक है की सरकार इतनी साड़ी सुविधाए बच्चो को दे रही है पर जहा तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की बात है वह सरकारी विधायालायो में नहीं दी जाती है जिसकी वजह से अधिकतर अभिभावक अभी भी अपने बच्चो को प्राइवेट स्कुलो में ही भेजते है.

बोकारो,चन्द्रपुरा से रामचंद्र प्रसाद सिन्हा झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की विगत 10 माह से मन्रेग कर्मियों को मंदी नहीं मिल रहा है जिससे उन्हें आर्थिक दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है अत: जिले के उपायुक्त से आग्रह करते है की जल्द से जल्द मानदेय का भुगतान किया जाए.

Transcript Unavailable.