कैलाश गिरी बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की झारखण्ड के कई जिलो में बिजली की बहुत ज्यादा संकट है अधिकांश जिलो में बिजली गुल है। झारखण्ड बनने के बाद यह दूसरी बार ऐसी बिजली की बड़ी संकट सामने आई है। इन्होने बताया की ऊर्जा मंत्री की यह नाकामी का परिणाम है। लोग बिजली के लिए प्रदर्शन कर रहे है जन-जीवन पूरी तरह से प्रभावित हो रही है। इन्होने प्रशासन से बिजली को नियमित करने की अपील की है

बोकारो,चन्द्रपुरा से कैलाशगिरी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की गर्मी इस कदर बढ़ गयी है की लोगो का बाहर निकलना मुस्किल हो गया है 9 बजे के बाद से लोग घरो से बाहर नहीं निकल रहे है बहुत जरुरी है तभी निकल रहे है.

Transcript Unavailable.

बोकारो,चन्द्रपुरा से कैलाशगिरी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रो का हाल बिलकुल बुरा है आज सरकार के उद्देश्यो की केवल खाना पूर्ति की जाती है.अधिकांश केन्द्रो में बच्चो की उपस्तिथि की कमी और पोषाहार वितरण में अनियमितता बरतने की बात सामने आती है.इस पर सरकार पूर्णत: गंभीर नहीं है.केन्द्रो से सहायिका और सेविका गायब रहती है.केंद्र समय से नहीं खुलते और खुलते भी है तो एक-दो घंटे चलता है.कई केंद्र घरो में चलते है लोग सरकार के पैसो को अपने कार्यो और फायदे के लिए प्रयोग करते है इस तरह से सरकार के पैसो का दोहन किया जा रहा है केंद्र से लोगो को कोई फायदा नहीं हो रहा है बस योजना से कुछ लोगो को रोजगार मिलता है और कुछ आफिसरो का अपना पर्सनल खर्च निकलता है.

कैलाशगिरी बोकारो,चन्द्रपुरा से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की झारखण्ड की स्थिती बहुत ही ख़राब है मंत्री केवल लुटने में लगे है कैसे ज्यादा से ज्यादा पैसा बनाया जाए. इधर कई दिनो से समाचार में सुनने और पढने को मिल रहा है की मंत्री पुत्र भी लगे है ट्रांसफर और पोस्टिंग के कारोबार में.6 माह के अन्दर राज्य का चुनाव होना तय है जनता जागरूक हो रही है आज सबसे महत्वपूर्ण है गरीबो को रोजगार,ईलाज मिले। महिलाओ को NRHM के तहत आयरन,विटामिन,की गोली और मच्छरदानी की सुविधा स्वास्थ कैम्प लगाकर दी जाती थी पर सहिया से जानकारी मिलने परा पता चला की करीबन दो वर्ष से ऐसा नहीं हो रहा है.

बोकारो,चन्द्रपूरा से कैलाशगिरी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की रोहण पर्व पर तीन दिनों से बारिश हो रही है जिससे सारे कार्य बाधित पड़े है.इसमें सबसे ज्यादा नुकसान उन गरीबो का हुआ जो अपने घरो को उजाड़ कर ईट लगा रहे थे और उन ईट भट्टों की निचे की तली में आग देने पर भी वो पूरी तरह से नहीं पका था और सारी की सारी गीली हो गयी थी. अत: सरकार उन गरीबो की नाजुक स्थिती को देखते हुए उनकी कुछ आर्थिक मदद करे जिससे उनकी माली हालत ठीक हो सके.

बोकारो,चंद्रपुरा से कैलाशगिरी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की सरकार की समाज कल्याण केंद्र की और से आंगनबाड़ी योजना चला रही थी उसकी स्थिति ठीक नहीं है ना तो समय से आंगनबाड़ी केन्द्रो को पोषाहार का राशन मिल पाता है जिसके कारण धातृ गर्भवती महिलाओ को पोषाहार नहीं मिलता,और ना ही विटामीन की भरपूर मात्रा मिलती,बच्चो को भी नहीं मिलती ,केन्द्रो में बच्चो की उपस्थिति भी कम रहती है नाम का केंद्र चलता रहता है.इस तरह देखा जाए तो यह योजना पूरी तरह से ठप पड़ती नजर आ रही है.

जिला बोकारो से कैलाश गिरि मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि उनके बोकारो जिला के नवाडीह प्रखंड में एक साल में लगभग 20 लोगो का मौत ऊपरघाट में काम करने के समय हुआ है और इस पर सरकार की विशेष पहल नहीं हुई है रोजगार के क्षेत्र में,जबकि झारखण्ड खनिज सम्पदा से भरपूर है,लेकिन आज पलायन की स्थिति इतनी बढ़ गई ऊपरघाट जाने को मजबूर हैं लोग।ज

जिला बोकारो से शिवचरण मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि जिला बोकारो में स्वास्थ्य विभाग में दवा,टीकाकरण एवं आयरन की गोली पिछले तीन सालो से स्वस्थ्य विभाग द्वारा नहीं दिया गया है,यह बात सहिया ललिता देवी ने झारखण्ड मोबाईल वाणी को बताई,दवा नहीं रहने के कारण भी चुनाव के पूर्व ANM द्वारा आँगनबाड़ी केन्द्रों में टीकाकरन तीन महीने से ठीक से नहीं हो रही है जिससे बच्चो को टीकाकरन बाधित हो रही है आज NRHM द्वारा सरकार को करोड़ो रुपया खर्च करने की और दवा वितरण करने की व्यवस्था की गई है जी की स्वास्थ्य विभाग को इसकी जिम्मेवारी दी गई है लेकिन स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण आज करोडो रुपया पड़ा हुआ है।

कैलाशगिरी बोकारो,चन्द्रपुरा से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की उन्होने चन्द्रपुरा में कुछ महिलाओ की राय जाननी चाही जिसमे से उर्मिला देवी वार्ड नंबर 27 की सदस्य है और यशोदा देवी वार्ड 25 की उनका कहना था की पंचायत चुनाव के आधार पर भी सरकार कही ना कही बहुमत में आई है तो अब महिलाओ को लोकसभा और राज्यसभा में 50%आरक्षण मिलना चाहिए। जिससे हम महिलाये अपने स्तर से महिलाओ पर होने वाले अत्याचार को रोकने में सहायता कर पाएंगे। इसके अलावा जिस उद्देश्य से हमने वोट डाला है जैसे की महंगाई पर काबू,भ्रस्टाचार पर रोक,युवाओ को रोजगार मिलना साथ विकास की अन्य योजनाओ पर कार्य हो सके. अत: अब अच्छे दिन आयेंगे।