बोकारो:बोकारो जिला के चन्द्रपुरा प्रखंड से कैलाश गिरी ने झारखण्ड मोबाइल रेडिओ को बताया कि चन्द्रपुरा प्रखंड के तेलों पंचायत में 17 दिसंबर को ग्राम स्वास्थ्य समिति की बैठक तेल टांड क्लब में रखी गई है। इस बैठक में सभी साहियाओं ने विशेष सहिया के घर में झंडा फहराने एवं मासिक रिपोर्ट सौपेंगें। इस बैठक में ग्राम स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष और लक्ष्मी देवी ,रुख्मणि देवी और साथ ही एनी सदस्य भी उपस्थित रहेंगे युक्त जानकारियो सहिया ललित देवी ने दिया।

बोकारो: बोकारो जिला के चन्द्रपुरा प्रखंड से बताया कि तारानारी और पप्लो पंचायत के कई गरीब परिवार ऐसे हैं जिनका नाम 2002-2007 के बीपीएल सूची सूचीबद्ध नही हैं और न ही उनके पास कोई रासन कार्ड है। जिससे इन दो पंचायतों के जनताओं में काफी आक्रोश है उनका कहना है कि यहाँ पर शुखी संपन्न लोगों का नाम बीपीएल सूची में दर्ज है और उनके पास रासन कार्ड भी है लेकिन जो परिवार दो वक्त की रोटी जुटाने में असमर्थ हैं उनका नाम बीपीएल सूची में नही है। वे कहते है कि तारानारी में अगर सूचि लागु होता है तो 93 परिवारों का नही है और पप्लो में 50 परिवार ऐसे हैं जिनका नाम दर्ज नही है। इस पर चन्द्रपुरा प्रखंड के बीडीओ का कहना है कि सर्कार की ओर हमे अभी तक किसी प्रकार का निर्णय प्राप्त नही हुआ है।

बोकारो:बोकारो जिला के चन्द्रपुरा प्रखंड से कैलाश गिरी ने झारखण्ड मोबाइल रेडिओ को बताया कि चन्द्रपुरा प्रखंड में जनवितरण प्रणाली दुकान का उदघाटन तारानारी के मुखिया दिप्तेश्वर महतो और पंचायत समिति के सदस्य ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। इस अवसर पर महिला मंडल -1 के अध्यक्ष चौरी देवी ,सचिव- यशोदा देवी ,कोशाध्यक्ष-सुनीता देवी , और जोस्वा महिला कल्याण समिति के अध्यक्ष सुनीता देवी,सचिव लक्ष्मी देवी,कोषाध्यक्ष मालनी देवी। इसके अतिरिक्त इस अवसर पर कई अन्य लोग उपस्थित थे।

Transcript Unavailable.

बोकारो: बोकारो जिला के चन्द्रपुरा प्रखंड से कैलाश गिरी ने बताया कि दिनांक 13 दिसंबर से मनरेगा कर्मियों के अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू हो गई है मनरेगा कर्मियों कि और यह हड़ताल पंचायत सेवक, रोजगार सेवक को बर्खास्त किये जाने एवं 8 महीने से रोजगार सेवक का मानदेय लंबित होने के विरोध में किया जा रहा है। इस हड़ताल में मुख्य रूप से मनोज कुमार साहू, सराफत अंशारी, अमित कुमार,ब्रहमदेव तुरी, रोजगार सेवक समेत कई अन्य लोग भी शामिल हैं।

बोकारो: बोकारो जिला के चन्द्रपुरा प्रखंड से कैलाश गिरी ने झारखण्ड मोबाइल रेडिओ को बताया कि बोकारो जिला समाहरणालय में मनरेगा कर्मियों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन घेराव का आयोजन किया गया। ज्ञात हो की मनरेगा कर्मियों को 8 महीने से मानदेय नही मिलने के कारण उनके समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है और इस तरह से वे तंग आकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। धरना प्रदर्शन में रोजगार सेवक और, पंचायत सेवक सामिल हुए और सरकार को ज्ञापनसौपे।

Kailash Giri from Chandrapura block of Bokaro district called up to informed the listeners of JMR about the reasons for migration. He said that ration cards are not provided to all the villagers, even the delay of wages for the labourers in Jharkhand is creating a serious issues and also is directly responsible for migration of people to other states in India. He said that unless the people are provided proper and regular salary the issue will not be solved.

Kailash Giri from Chandrapura block of Bokaro district called up to share with the listeners of JMR about the meeting of the Mahila Congress.

Kailash Giri from Chandrapura block of Bokaro district called up to inform about the Gram Swastha Samiti meeting with the listeners of JMR. He said that the meeting was held at the residence of Manaka Devi who is also a Sahiya. The meeting was chaired by Laxmi Devi, the Committee Secretary. In the meeting it was decided that the "Sahiya flag" would be hoisted at every Sahiya member's residence so as to demarcate their identity, which would help the common people. All the members of Sahiya and various villagers were present in the meeting.

Kailash Giri from Chandrapura block of Bokaro district called up to inform the listeners of JMR about the Gram Swastha Samiti meeting which is to be held today. He said that the meeting is to be held at the residence of Sahiya Mansa Devi, various other sahiya members and volunteers would participate in the same. The meeting would start with the hoisting of the sahiya flag.