बोकारो: बोकारो जिला के चन्द्रपुरा प्रखंड से कैलाश गिरी ने झारखण्ड मोबाइल रेडिओ को बताया कि बोकारो-धनबाद पथ काफी जर्जर स्थिति में है। उन्होंने बताया कि बोकारो से धनबाद जाने वाले रोड जिसमे बैंक मोड़ , से केन्दुवा , मुनीडीह से करीब 30 किलोमीटर तक बीच-बीच में बड़े-बड़े गड्डे हैं और पूरा रास्ता उबड़ खाबड़ है . गौर करने वाली बात है कि इसी रोड से राजधानी रांची का सफ़र तय होता है। इसी रास्ते से दुमका जाया जाता है। मुख्यमंत्री एवं पथ मंत्री से अनुरोध है कि वे रोड की स्थिति का जायजा लें।

बोकारो: बोकारो जिला के चन्द्रपुरा प्रखंड से कैलाश गिरी ने बताया कि झारखण्ड सरकार द्वारा बिजली विभाग को निजी कंपनी को देने के विरोध में पुरे जिले के बिजली विभाग के कर्मचारी हड़ताल पर चले जाने के कारन बिजली की आपूर्ति पूरी तरह से बाधित है। उन्होंने बताया कि बिजली विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक शाम तक कुछ वार्ता होने के बाद इस समस्या का हल निकलने की सम्भावनाये हैं।

Transcript Unavailable.

बोकारो: बोकरो जिला के भंडारीदाह प्रखंड से जयशरण पूरी कहते हैं कि आज जो भी नीतियाँ बनती है वो सिर्फ नीतियाँ ही रह जाती है। उस अमल कम होता है। वे कहतें है कि यहाँ के युवा कहाँ जाये अगर रोजगार न हो तो वे क्या करें। यह बात भी साबित किया है यहाँ युवा वर्ग ने जहाँ विनीता सोरेन ने तमाम मुश्किलों का सामना करते हुए उन्होंने दुनिया की सबसे उच्ची छोटी एवरेस्ट के उच्चाईयों को छूने का गौरव हांसिल किया है कि साथ ही वे प्रदेश की पहली आदिवाशी महिला भी बन गई हैं। तो वही दूसरी ओर कई युवक युवतियों ने विभिन्न क्षेत्रों में झंडे गाड़ें हैं। वे कहते है की यहाँ पर उनके लिए नीतियाँ बनती हैं लेकिन उस पर अमल नही किया जाता है। जरुरत है नीतियों का क्रियान्वयन करने का।

बोकारो: बोकारो जिला के चन्द्रपुरा प्रखंड से कैलाश गिरी ने झारखण्ड मोबाइल रेडिओ से बताया कि आज दोपहर 12 बजे पप्लो में ग्राम स्वास्थ्य समिति की बैठक होगी जिसमे ग्राम स्वास्थ्य समिति के सदस्य एवं सभी सहिया उपस्थित रहेंगीं। इस कार्यक्रम में एड्स जागरूकता पर विशेष चर्चा की जाएगी और इससे सम्बंधित जानकारी दी जाएगी।

Jai Saran Puri from Chandrapura block of Bokaro district called up to inform about the happiness of the farmers. He said that the farmers are very happy with the cultivation this season, and also are expecting good money in return from the government. The families of the farmers are busy in cutting the paddy, even sowing the field again for the next cultivation.

Kailash Giri from chandrapura block of Bokaro district called up to inform that the wages under MNREGA scheme are not paid ince six months. He said that in almost all the blocks of Bokaro district the wages are still pending. So the people have decided to sit for dharna for 7th to 11th December.

Kailash Giri from Chandrapura block of Bokaro district called up to inform about the delay and mismanagement in the construction of Panchayat Sachivalaya. He said that low quality brick and cement is being used for construction. In this same manner in at various places namely Telo, Paplo, the construction is yet not done. So the villagers have asked to DC to look in the matter.

Kailash Giri from Chandrapura block of Bokaro district called up to inform the listeners of JMR about the road condition of Dhanbad. He said that the main road connecting the villages are in very bad condition, namely from Dhanbad main road to Shavalpur road, Matiyala road, Durgamani road all the villages are not well connected.He requested the government to look into the matter so that the villagers can travel safely.

बोकारो: बोकारो जिला के चन्द्रपुरा प्रखंड से कैलाश गिरी ने झारखण्ड मोबाइल रेडिओ को बताया की चन्द्रपुरा प्रखंड के तेलो मध्यविद्यालय तेलो ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष एवं तेलों ग्रामीण सहकारिता बैंक के अध्यक्ष दोनों सरकारी पद पर पदस्थापित हैं। इन पर आरोप है की ग्राम शिक्षा समिति द्वारा छात्र वृति में 20-30 रूपए लेने थे। इस बारे में स्थानीय विधायक ने इस पर जाँच करने को कहा था जाँच में सच पाया गया और ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष के पद पर नए अध्यक्ष के चुनाव करने की बात की गई थी लेकिन इन्होने पैसे के बल पर दुबारा अध्यक्ष बन गए। स्कुल में एक प्रावधान है कि जिनके बच्चे स्कुल में पढ़ते हैं उन्हें ही ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष पद पर रखना है लेकिन यहाँ पर कई स्कूल ऐसे हैं जहा गड़बड़ी की गई है। अत: सरकार से अनुरोध है कि इस तरह से स्कूलों में व्याप्त भ्रष्टचार को दूर करने के लिए उचित कदम उठाये।