Jaisaran Puri from Chandrapura block of Bokaro district called in to inform the listeners of JMR about Jharkhand in some beautiful lines. He provided a distinction between the past and present and asked the common public what should they do to keep up to the level that the people in the past did to make Jharkhand prosperous.

Kailash Giri from Chandrapura block of Bokaro district called to inform the listeners of JMR about the refurbish ponds under the MNREGA scheme. He said that the Nagra Panchayat possesses a huge pond which doesnot have water in it. So he requested, this same ponds could be dug again to provide water to the people, which would be very helpful.

Kailash Giri from Chandrapura block of Bokaro district called in to inform that a meeting was held to decided the issues of wages, rejoining of the workers who were relieved from their jobs. In this meeting it was also decided that on the 30th of November a team of members would meet the DC, regarding the same. Also another review meeting would be arranged on the 2nd of December to discuss the scenerio.

बोकारो: बोकारो जिला के चन्द्रपुरा प्रखंड से कैलाश गिरी ने झारखण्ड मोबाइल रेडियो को बताया कि नवाडीह प्रखंड के बीडीओ इंद्रा कुमार ने मुहर्रम के दिन मनरेगा योजना को लेकर रोजगार सेवक,बीपीओ के साथ एक बैठक बुलाया है.गौर करने वाली बात यह है कि नवम्बर महीना ख़त्म होने को आ गई और अभी तक मनरेगा योजना के तहत आवंटित राशि का 30% राशि भी ख़त्म नही हो पाया है। उन्होंने कहा कि नवाडीह प्रखंड के कई पंचायत ऐसे है.जो पूरी तरह से जंगली क्षेत्र पड़ता है और यहाँ पर काम करने के काफी सम्भावनाये हैं,लेकिन इसके बावजूद भी यहाँ के लोग रोजगार को लेकर पलायन कर रहे हैं। जो एक विडम्बना है।

बोकारो : कैलाश गिरी ने बोकारो जिला के चन्द्रपुरा प्रखंड से झारखण्ड मोबाइल रेडिओ को बताया कि नवाडीह प्रखंड के लौह नगरी भेंगरा पंचायत में प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे अंचलाधिकारी,प्रखंड के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित हुए। प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम का पंचायत प्रतिनिधियों,पंचायत समिति के सदस्यों, वार्ड सदस्यों एवं ग्रामीणों ने बहिष्कार कर दिया। जिससे कार्यक्रम में मात्र दर्जन भर आदमियों का खाना पूर्ति किया गया । कार्यक्रम के बहिष्कार किये जाने के बाद एक पंचायत प्रतिनिधि मिथिलेश कुमार ने बताया कि प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम में सिर्फ लोगों का खाना पूर्ति किया जाता है इसलिए सभी ग्रामीणों ने मिलकर सर्वसहमति से इस कार्क्रम का बहिष्कार किया।

बोकारो: कैलाश गिरी ने चन्द्रपुरा बोकारो से झारखण्ड मोबाइल रेडिओ को बताया कि चन्द्रपुरा प्रखंड के तेलो पंचायत के मध्य तेलो में एक तालाब है.जिसका पानी बहुत ही ख़राब है. यहाँ का पानी न तो पिने के योग्य है और न ही नहाने योग्य. इसके बावजूद यहाँ के लोग विवशता पूर्ण नहातें हैं.इसी तरह से एक और तालाब है जिसका पानी साफ नही है. यहाँ पर तीन तालाब है लेकिन तीनों में से किसी भी तालाब में पीने और नहाने योग्य पानी नही है. यहाँ के लोगों के समक्ष काफी परेशानी है लेकिन सरकार इस ओर ध्यान नही दे रही है. अत: सरकार से अनुरोध है कि इस ओर ध्यान दें.

बोकारो: बोकारो जिला के चन्द्रपुरा प्रखंड से कैलाश गिरी २१ नवम्बर को झारखण्ड मोबाइल रेडिओ के रांची स्थित कार्यालय में आये थे और उस दौरान उन्हें झारखण्ड मोबाइल को सही तरीके की उपयोग किया जा सकता है इस बारे में विस्तार से बताया गया जिसे उन्होंने झारखण्ड मोबाइल रेडिओ के बाकि श्रोताओं से उन्होंने अपना अनुभव साझा किया.

Kailash Giri from Chandrapura block of Bokaro district called to comment on the item of Baijnath Mahto. He said that Gramin Vikas Vishesh Parmandal is building a bridge which would cost to 1 crore 8 lakhs, whereas junior officer incharge of the same construction said it would cost around 10 to 15 lakhs, which makes the scenario very clear that how much corruption is existing in our system. Where on one side people are migrating to other cities for employment on the other some are becoming rich day by day due to a source called corruption.

चन्द्रपुरा बोकारो से पत्रकार जयशरण पूरी बता रहे है की मुंबई हमले के दोषी अजमल कसब को आज सुबह फांसी दे दी गई.

Transcript Unavailable.