Kailash Giri from Chandrapura block of Bokaro district called up to inform about the celebration of Netaji Jayanti in Chandrapura. He said that the celebration was done by the Netaji Club in a grand manner.

बोकारो: पूजा कुमारी ने चन्द्रपुरा प्रखंड के तेलों बेल टांड़ से झारखण्ड मोबाइल रेडिओ पर कहती है की आज हमारे देश के लिए बहुत ही शुभ दिन चूँकि आज ही के दिन 23 जनवरी को ही नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी की जन्म हुई थी . वे एक महान नेता थे और स्वयं वे और उन्ही के तरह महात्मा गाँधी, पंडित जवाहर लाल नेहरु,खुदी राम बोस जैसे क्रांति नेताओं ने देश को आजाद कराया।नेताजी सुभाष चन्द्रस बोस को सत सत नमन।

Kailash Giri from Chandrapura block of Bokaro district called up to complain about the bad roads in Janori village. He said that, the people in this area face difficulty in commuting.

बोकारो: पूजा कुमारी ने चन्द्रपुरा, बोकारो से झारखण्ड मोबाइल रेडिओ को बताया की आज 22 जनवरी को पूर्वी तेलों में ग्राम स्वास्थ्य समिति की बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने की उन्होंने कहा कि यहाँ पर इतनी बड़ी आबादी होने के बाद भी यहाँ पर एक भी अच्छे डॉक्टर नही है और एक हैं तो भी हमेशा नही रहते हैं। बैठक में कैलाश गिरी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के लापरवाही के कारण नवाडीह की साहियाओं को 4 माह पूर्व साईकिल आने के बाद भी अभी तक उन्हें नही मिला है इतना ही नही साहियाओं को सही से मानदेय भी नही मिलता है इस बैठक में ललित देवी ,अनीता देवी,समेत कई लोग उपस्थित थे।

बोकारो: कैलाश गिरी ने चन्द्रपुरा , बोकारो से झारखण्ड मोबाइल रेडिओ को बताया कि नर्रा पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्र खुला हुआ है लेकिन बच्चे नही हैं । वहीँ उन्होंने बताया कि पप्लो पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्र बंद पड़ा है यहाँ के सेविकाओ को पल्स पोलियो अभियान कार्यक्रम में लगाया गया। इतना ही नही आंगनबाड़ी केन्द्रों में भारी अनियमितता बरती जा रही है। अत: सरकार से अनुरोध है कि इसकी जाँच हो।

Kailash Giri from Chandrapura block of Bokaro district called up to inform about the Gram Swastha Samiti meeting in Telo. He said that in the meeting all the sahiya's participated chaired by sahiya Lalita Devi.

बोकारो: कैलाश गिरी ने चन्द्रपुर ,बोकारो से झारखण्ड मोबाइल रेडिओ को बताया कि चन्द्रपुरा प्रखंड अंतर्गत तेलों एक बड़ी आबादी वाला जगह है लेकिन यहाँ पर एक भी महाविद्यालय नही है हालाँकि यहाँ पर अन्य सुविधाए मौजूद है महाविद्यालय नही जिससे यहाँ के छात्रो को धनबाद, कतरास जैसे अन्य जगहों पर जाना पड़ता है जिससे सबसे ज्यादा छात्राओं को समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

बोकारो: कैलाश गिरी ने झारखण्ड मोबाइल रेडिओ पर बताया कि 20 जनवरी को पुरे देश में पोलियो अभियान चलाया गया। ऐसे में चन्द्रपुरा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों, गाँवों में 5 साल तक के सभी बच्चो को पोलियो का दावा पिलाया गया।

बोकारो जिला के चन्द्रपुरा प्रखंड के तेलो से पूजा कुमारी ने झारखण्ड मोबाइल रेडिओ पर एक सुन्दर सा गाना सुनाया।

बोकारो: चन्द्रपुरा, बोकारो से कैलाश गिरी ने झारखण्ड मोबाइल रेडिओ को बताया कि चन्द्रपुरा प्रखंड के पश्चमी तेलों में प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में मुखिया, जिला परिषद् अध्यक्ष , पंचायत सेवक, रोजगार सेवक ,बीडीओ,बीपीओ आदि समेत गाँव के ग्रामीण लोग भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में बीपीएल कार्डधारियों को चावल, किरोसिन तेल वितरण किया गया। साथ ही गरीब परिवारों को इंदरा आवास अधि देने की बात कही गई।