बोकारो: चन्द्रपुरा , बोकारो से कैलाश गिरी ने झारखण्ड मोबाइल रेडिओ को बताया कि चन्द्रपुरा प्रखंड के तारानारी पंचायत के मुखिया गुप्तेश्वर महतो के द्वारा बीपीएल परिवारों को अतिरिक्त बीपीएल का चावल दो महीने का 70-70 किलो किया गया। इस दौरान चावल लेने के लिए लोगों का काफी भीड़ देखा गया।

बोकारो: बोकारो जिला के चन्द्रपुरा प्रखंड के तेलों से पूजा कुमारी ने झारखण्ड मोबाइल रेडिओ पर एक सुन्दर सा गीत सुनाया है।

बोकारो: बोकारो जिला के चन्द्रपुरा प्रखंड के तेलों से पूजा कुमारी ने झारखण्ड मोबाइल रेडिओ को बताया कि आज दिनांक 20 जनवरी पोलियो अभियान शुरू हो रहा है जो 22जनवरी तक चलेगा इस दौरान 5 साल के कम आयु वाले बच्चो को पोलियो बूथ में दवा पिलाया जा रहा है। वे कहती है कि सभी लोगो से अनुरोध है कि 5 साल से कम आयु वाले अपने बच्चो को दावा पिलाये। ये सुविधा पोलियो बूथ के अलावे आंगनबाड़ी केन्द्रों में भी उपलब्ध है

बोकारो: प्रतिमा कुमारी ने चन्द्रपुरा प्रखंड से झारखण्ड मोबाइल रेडिओ पर एक सुन्दर सा कविता सुनाया है।

Kailash Giri from Chandrapura block, Bokaro called to comment on the J.M.Rangila's item.

Kailash Giri from Chandrapura block of Bokaro district called up to share the vision of Lt Rajiv Gandhi on development of India.

Kailash Giri from Chandrapura block, Bokaro district called up to share with the liateners about the welknown Jharkhand Fair. He said this fair has traveled a journey of almost fifteen years. Some of the special attractions of the fair are Khota song.

बोकारो: कैलास गिरी ने झारखण्ड मोबाइल रेडिओ को बताया कि चन्द्रपुरा प्रखंड के तारानारी पंचायत में एक भी सरकारी बैंक नही है।इस सम्बन्ध में जिला के उपायुक्त सुनील कुमार ने प्रशासन आपके द्वार क्रार्यक्रम जनवरी 2012 में यह आश्वाशन दिया था कि अगले 3-4 महीने में यहाँ पर सरकारी बैंक का शाखा खोला जायेगा। इस कार्यक्रम में स्थानीय विधायक, जिला परिषद् सदस्य, 8-9 पंचायत के मुखिया ,उपमुखिया, चन्द्रपुरा प्रखंड और नवाडीह प्रखंड के प्रखंड प्रमुख समेत आस-पास के सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे। उन्होंने बताया कि सीमेंट उद्योग में बोकारो जिला दुसरे स्थान पर आता है , यहाँ पर बड़े-बड़े कपडे के दुकान, बीसीसीएल , रेलवे स्टेशन आदि है इसके बावजूद भी यहाँ पर सरकारी बैंक नही है। अत: तारानरी के ग्रामीणों ने जिले के उपायुक्त से अनुरोध किया है कि यहाँ पर सरकारी बैंक खुलवाए।

Kailash Giri from Chandrapura block of Bokaro district called up to complain about the false promises done to the Sevika's and Sahiya's. These social workers were promised bicycles and mobiles for smooth functioning of their work. He requested the concerned officials to look into the matter as soon as possible.

Kailash Giri from Chandrapura, Bokaro called up to comment on J.M. Rangila's item about the irregularities observed in Blanket distribution drive. He puts across two interesting points, first being that the government is providing fewer blankets than needed and secondly the delay in providing blankets would make the entire process worthless as winters would go away. Therefore he requests the authorities to expedite the process.