बोकारो: कैलाश गिरी ने चन्द्रपुरा प्रखंड से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि 28 जनवरी को चन्द्रपुरा प्रखंड के नर्रा पंचायत भवन के प्रांगन में पप्लो सहिया कलस्टर स्तरीय की बैठक की जाएगी।जिसमे ग्राम स्वास्थ्य समिति नर्रा समेत कई पंचायतों की सहिया भाग लेंगीं। सुनीत देवी ने बताया कि इस बैठक में सभी साहियाओं को भाग लेना अनिवार्य है साथ ही ग्रामीणों को भी इस तरह की बैठक में भाग लेना चाहिए ताकि चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी मिल सके।

बोकारो: कैलाश गिरि ने चन्द्रपुरा प्रखंड से झारखण्ड मोबाइल वाणी चलाये जा रहे पलायन विषय को लेकर अभियान पर कहते हैं कि सरकार ने स्वरोजगार के लिए कई तरह की कार्यक्रम चला रही है जैसे स्वयं सहायता समूह के तहत महिलाओं के हांथों में जनवितरण प्रणाली के दुकान, देना लोन देना, छात्रों को प्रधान मंत्री योजना के तहत लोन मुहैया करना, महिलाओं को तरह तरह की प्रशिक्षण देना कृषकों को प्रशिक्षण देना इतना ही नही किसानों को बढ़ावा देने के लिए बीज,खाद मुहैया करना आदि।

बोकारो: कैलाश गिरी ने चन्द्रपूरा प्रखंड से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि आज 26 जनवरी को 64 वाँ गणतंत्र दिवस के रूप में बड़ी धूम-धाम से मनाई गई इस अवसर पर विभिन्न जगहों पर झंडा फहराया गया और इस दिन की महत्व पर प्रकाश डाला गया।

बोकारो: चन्द्रपुरा प्रखंड , बोकारो से पूजा कुमारी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर झारखण्ड से लोगों के पलायन करने के पीछे क्या कारन है इसके बारे बताया है वो कहती हैं कि हमारे गाँव तेलों में लगभग 5 हज़ार की आबादी है लेकिन लगभग आधी आबादी यहाँ से पलायन कर जाते हैं। यहाँ से लोगों के पलायन करने के पीछे मुख्य कारण है लोगों को रोजगार न मिलना।

Puja Kumari from Chandrapura, Bokaro district called to share with the listeners of JMR and also wish all on the occasion of Republic Day.She said that our soldiers are our pride as because of them we live a free country, with freedom of speech and expression. She paid her tribute to all the soldiers who laid their life to protect our nation.

बोकारो: चन्द्रपुरा प्रखंड से कैलाश गिरि ने झारखण्ड मोबाइल रेडिओ को बताया कि फुसरो अनुमंडल अस्पताल में महिला बंध्याकरण किया जा रहा है। इस क्रम में इन्होने अस्पताल का दौरा किया तो उन्होंने देखा कि अस्पताल में काफी गन्दगी है। उनका कहना है कि सफाई कार्यों के लिए आदमी होते हैं। लेकिन प्रशासन द्वारा इस पर कोई ध्यान नही दिया जाता है। सरकार से अनुरोध है कि इस पर ध्यान दिया जाएँ।

बोकारो: चन्द्रपुरा प्रखंड से कैलाश गिरि ने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के शुभअवसर पर झारखण्ड मोबाइल रेडिओ सुनने वाले सभी श्रोताओ को शुभकामनाएँ दी है और उन्होंने बतायाक कि यहाँ पर सभी सकूलों में प्रधानाध्यापक , पंचायत में मुखिया,प्रखंड में बीडीओ, जिला मुख्यालय में उपायुक्त द्वारा झंडा फहराया जायेगा है। इस अवसर पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे।

बोकारो: चन्द्रपुरा, बोकारो से आरती कुमारी ने झारखण्ड मोबाइल रेडिओ पर एक सुन्दर सा राष्ट्रीय गीत सुनाया है।

बोकारो: चन्द्रपुरा प्रखंड से कैलाश गिरी ने झारखण्ड मोबाइल रेडिओ को बताया कि प्रखंड के दुग्धापुरी पंचायत के डीलर ने जनवितरण प्रणाली के तहत अतिरिक्त BPL परिवारों को चावल वितरण किया जा रहा है। चावल वितरण की शुरुआत दुग्धापुरी पंचायत के मुखिया ने किया। इस दौरान वार्ड सदस्य भी मौजूद थे। कुल 384 BPL परिवारों के बीच में वितरण करना है। एक व्यक्ति बताया की BPL कार्ड होने के बाद भी इंद्रा आवास ,पेंशन जैसे कोई लाभ नही मिल रहा है कई बार इसके लिए आवेदन दे चुके है।

Kailash Giri from Chandrapura block of Bokaro district called up to complain about the bad main road of Chandrapura-Gomia. He said that while travelling from Chandrapura towards Gomia, he found that the road had massive dents in the middle till they reached the banks of the river Damodar. He also mentioned that the bridge over river Damodar is also in very deproval condition which needs immediate repair. So, he requested the government to look into the matter and repair the road and the bridge as soon as possible.