बोकारो: चंद्रपुरा,बोकारो से लक्ष्मण गोप ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर आज देश व्याप्त भ्रष्टाचार के सम्बन्ध में एक चुटकुला प्रस्तुत किया है.

Kailash Giri from Chandrapura, Bokaro district called to complain about the sudden malfunctioning of the electric transformer in Telo. He said that, the students are the worst sufferers as their board exams are knocking at the door. He requested the Electricity Department to solve the issue as soon as possible.

बोकारो: लक्ष्मण ने चन्द्रपुरा बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि आज एक बैठक में मुखिया इंदु देवी के स्थान पर उनके पति उतम महतो और चेतना देवी के स्थान पर उनके पति पधारे वैसे तो सभी लोगो ने अपने-अपने मत रखे लेकिन दुःख की बात तो यह है कि महिलाओं आगे लाने हेतु महिलाओं का लोगो ने चयन किया है. और जो पंचायती राज में नियम है उसका पालन नही किया जा रहा है. इस पर उचित कार्रवाई करने की आवशयकता है.

बोकारो: चन्द्रपुरा, बोकारो से आशा कुमारी कहती हैं कि राज्य में पंचायती राज्य में महिला ससक्तिकरण के लिए महिलाओं को ५० % आरक्षण मिला लेकिन यहाँ पर इन नियमो धजिया उड़ाई जा रही है. पंचायत में महिलाये तो चुनकर आईं हैं लेकिन पंचायत में किसी तरह के कामकार्ज में उनके स्थान पर उनके पति ही शामिल होते हैं और इस तरह पंचायतों में उनकी भागीदारी कम हो जाती है. इस उचित कार्रवाई होनी चाहिए.

बोकारो: सुमित कुमार ने चन्द्रपुरा प्रखंड ,बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि तेलों गाँव में चार दिनों से बिजली गुल है. ज्ञात हो कि २२ फरवरी से इंटर और मैट्रिक की परीक्षाएं शुरू हो रही है और परीक्षाएं के समय में बिजली की आँख-मिचौली से बच्चों को पढ़ाई करने में परेशानी आ रही है. अत: विभाग से अनुरोध है कि जल्द से जल्द बिजली व्यवस्था ठीक करें.

बोकारो: चन्द्रपुरा प्रखंड के हर्दोवा गाँव से नरेन्द्र कुमार ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर समय के अनुसार रिश्तों की महत्ता के बारे में विचार प्रस्तुत किया है.

बोकारो:नरेन्द्र कुमार ने चन्द्रपुरा प्रखंड के हर्दोवा बस्ती से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि यहाँ के किसान सुविधावों के आभाव में अच्छी तरह से खेती नही कर पाते है.वे कृषि विभाग से अनुरोध करते हैं कि यहाँ के किसानों को सुविधाएँ दी जाए ताकि यहाँ पर ठीक से फसल उगा सके.

Download | | Get Embed Code

Kailash Giri from Chandrapura, Bokaro district called to inform the listeners of JMR about the huge number of villagers migrating to other states. He informed that, people in the areas of Nawadih and Dumri are migrating in huge numbers to other states in search of employment. He also informed that, the government schemes are not available to the people as the middleman are disrupting the whole scenario. He therefore requested the concerned officials to look into the matter, so that the huge number of migration could be brought to a halt.

बोकारो:रामचंद्र सिन्हा ने चंद्रपुर, बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि चन्द्रपुरा प्रखंड, के पप्लो पंचायत में मनरेगा में भारी अनियमितता बरती जा रही है.वे कहते हैं कि यहाँ के मुखिया के द्वारा सारी गड़बड़ियाँ की जा रही है.उन्होंने कहा कि न सिर्फ मनरेगा बल्कि इंदरा आवास योजना में भी भरी गड़बड़ियाँ है. अत: विभाग से अनुरोध है कि इस पर जाँच करे.

बोकारो: चन्द्रपुरा,बोकारो से कैलाश गिरी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि नावाडीह प्रखंड स्थित प्रखंड कार्यालय में मनरेगा कर्मियों का प्रशिक्षण शुरू किया गया.जिसमे प्रशिक्षक शुरेन्द्र कुमार संस्थापक ज्ञान-विज्ञान समिति, बीपीओ सुमन कुमार ग्राम सभा द्वारा चयनित मजदूर जिसमे एक महिला एवं एक पुरुष हैं उन्हें कार्य की गुणवता, लेखा पंची और उसके रजिस्टर को जाँच कर, स्थल पर मजदूरों के लिए दावा उपलब्ध है या नही पर जानकारी दी गई. साथ ही प्रशिक्षक ने कहा कि मजदूरों को मजदूरी भुगतान मिलता है या नही इस पर ग्राम सभा में चर्चा करने को कहा.