बोकारो: कैलाश गिरी ने चन्द्रपुरा बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि आज पोलियों रविवार के अवसर पर सभी पंचायतों में साहियाओं के द्वारा ५ साल से कम उम्र के बच्चो को पोलियो दावा पिलाया गया.

बोकारो: चन्द्रपुरा,बोकारो से प्रीति कुमारी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी एक सुन्दर सा कविता प्रस्तुत किया है.

बोकर: चन्द्रपुरा,बोकारो से कैलाश गिरी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि चन्द्रपुरा प्रखंड के तारानारी महिला कल्याण समिती आम टोला में किरोसिन तेल का वितरण किया गया.जिसमे टिकू महतो,शंकर महतो चन्द्रिका पांडे एवं उर्मिला देवी समेत कई लाभुक शामिल थे. रासन के दाम पूछे जाने पर डीलर ने सुनीता देवी अध्यक्ष ,कोषाध्यक्ष लक्ष्मी देवी ने कहा कि सरकारी दर से ही दिया जा रहा है.उन्होंने बताया कि यहाँ पर बीपीएल परिवारों को २६ फरवरी को चावल वितरण किया जायेगा.जिसमे पप्रवेक्षक के तौर पर मुखिया ,वाड सदस्य आदि को लगाया गया है.

बोकारो: रामचंद्र प्रसाद सिन्हा ने चन्द्रपुरा, बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि चन्द्रपुरा प्रखंड में यहाँ तक की पुरे झारखण्ड में रोजगार सेवकों का मानदेय भुगतान नही मिला है.जिससे रोजगार सेवकों के समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है.अत: सरकार से अनुरोध करते हैं कि जल्द से जल्द रोजगार सेवकों को मानदेय भुगतान किया जाये.

बोकारो: चंद्रपुरा, बोकारो से सुखदेव पाण्डेय ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि तारानारी में बिजली समस्या हो रही है. यहाँ पर शाम से बिजली गुल रहती है जिससे बच्चों को पढ़ाई करने में कठिनाई हो रही है. जबकि अभी इंटर और मैट्रिक की परीक्षाएं चल रही है.

बोकारो:चन्द्रपुरा, बोकारो से कैलाश गिरी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि आज चन्द्रपुरा, प्रखंड के तारानारी के आदर्श उच्च विद्यालय में मैट्रिक की परीक्षाएं शुरू हुई आज का विषय विज्ञान था. यहाँ पर शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न हुआ. इस परीक्षा केद्र में ८५ छात्र-छात्राओं ने भाग लिए. यहाँ पर सुरक्षा की व्यवस्था की गई थी.

Kailash Giri from Chandrapura, Bokaro called to inform the listeners of JMR about the event organised for the specially abled people. In this event they would be provided with pensions, their basic amenities. So, he requested all the listeners of JMR to convey the message to such people.

बोकारो: चंद्रपुरा,बोकारो से कैलाश गिरी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि स्वास्थ्य विभाग कि और चन्द्रपुरा में आगामी २५-२६ तारिक से पल्स- पोलियो अभियान शुरू की जाएगी. जिसमे साहियाओं द्वारा घर -घर में जा कर ० से ५ साल तक के बच्चों को पोलियो खुराक पिलाया जायेगा.

बोकारो: रामचंद्र प्रसाद सिन्हा ने चंद्रपुरा, बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि चंद्रपुरा प्रखंड में मनरेगा में भरी अनियमितता बरती जा रही है. वे कहते हैं कि न तो यहाँ पर मजदूरों को सही से मजदूरी भुगतान मिलता है और न ही सही से काम, मनरेगा में यह प्रावधान है कि एक पंचायत के मजदूर ही काम करेगे लेकिन यहाँ पर दूसरे पंचायत के लोग काम करते है और जिस पंचायत में काम हो रहा होता वहां के मजदूरी वंचित रह जाते हैं. अत: इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है ताकि यहाँ के मजदूरों को काम सही से मिले.

बोकारो: सुलोचना देवी ने डाही,चंद्रपुरा, बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि यहाँ के लोगों को चंद्रपुरा जाने में रास्ता नही होने के कारण काफी परेशानी होती है.वे कहती हैं कि यहाँ पर रेल खड़ा कर देने से इस क्षेत्र के कई गांवों के लोगों को चन्द्रपुरा आने-जाने में दिक्कतें हो रही हैं. वे कहती हैं कि इस पर प्रशासन का कहना है कि सभी लोग पुल के निचे से हो कर जाये. लेकिन पुल के निचे से जाने में भी परेशानी होती है. अत: वे प्रशासन से अनुरोध करती हैं कि इस पर कोई उचित कार्रवाईकी जाएँ.