बोकारो: चंद्रपुरा,बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि १ मार्च से मनरेगा में सामाजिक अंकेक्षण कार्य प्रारंभ हुआ है इसमें सभी ग्राम सभा से चयनित तीन मनरेगा मजदूर मनरेगा योजनाओं का अंकेक्षण करेंगे इस दौरान सभी प्रखंडों को दौरा किया गया, और मनरेगा में चल रहे कार्यो का जायजा लिया गया.इस दौरान पाया गया कि मजदूरों का मजदूरी भुगतान समय पर नही होता है. उन्होंने बताया कि जनप्रतिनिधि भी इसमें रूचि नही लेते हैं.

Ramchandra Sinha, Bokaro called to inform the regular listeners of JMR about serious irregularities in the functioning of MNREGA scheme within Paplo panchayat. He shows his concern regarding misuse of power by authorities in terms of lending job cards and wages to beneficiaries which needs immediate attention from the concerned officials.

A concerned caller from from Chandrapura block, Bokaro district called to share her concern about the deplorable condition of the Anganwadi centre at Paplo panchayat. She stressed on the unacceptable attitude of the anganwadi workers in attending their duties in a regular way.The anganwadi centre remains closed most of the time hampering the growth of the young ones.The pulse polio campaign on 24th February also remained ineffective as the centres did not open nor the workers visited door to door for oral immuunization of polio drops.

बोकारो: चंद्रपुरा, बोकारो से कैलाश गिरि ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि चंद्रपुरा प्रखंड में जल सहिया का चुनाव हुए लगभग डेढ़ साल हो गया है लेकिन आज अब तक उन्हें कोई भी अधिकार नही मिला है.उन्हें अब तक दो बार ट्रेनिंग हुआ है. एक बार उनके खाते में चापाकल बनाने के लिए १८,००० मिला था जिसका खर्च जैसे-तैसे किया गया.सरकार द्वारा जल साहियाओं को मानदेय के रूप में ६६७ रुपये देने की बात कही गई है लेकिन वो भी ठीक से नही मिलता है.एक जल सहिया बीना देवी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि ग्रामीणों द्वारा सौचालय के बारे में बार पूछा जाता लेकिन हमारे पास कोई जवाब नही होता है.इस पर पीएचडी विभाग से पूछे जाने पर पता चला कि कार्य अभियंता के छुट्टी में होने के कारण जल साहियाओं को पैसा नही भेजा गया उन्हें जल्द ही पैसा भेजा जायेगा.

Download | | Get Embed Code

Puja Kumari from Chandrapura, Bokaro called to share with the listeners of JMR about the cleanliness drive in Telo. She informed that, sahiya Lalita Devi also took active part in the cleanliness drive. She concluded by saying that people from the Telo village participated in large number.

बोकारो: चन्द्रपुरा, बोकारो से कैलाश गिरि ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि चन्द्रपुरा प्रखंड के तारानारी में डीलरों द्वारा और महिला कल्याण समिति की ओर से बीपीएल लाभुकों को चावल और नमक वितरण किया गया.यह कार्य मुखिया और प्रखंड विकास पदाधिकारी के देख-रेख में हुआ. बीडीओ से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह जिले के उपायुक्त महोदय का आदेश है जिसे पालन किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले उनका साईकिल दुग्धा बाज़ार से चोरी कर ही गई थी. इसकी जानकारी उन्होंने दुग्धा थाना को दिया था. थाना प्रभारी ने इस पर संज्ञान लिया और उन्हें थाना प्रभारी के माध्यम से कल साईकिल मिला इस कार्य हेतू उन्होंने थाना प्रभारी ,झारखण्ड मोबाइल वाणी, और साथ ही उन तमाम पत्रकार बंधुओं को जिनलोगो ने इस कार्य के लिए उनका साथ दिया.धन्यवाद किया है.

Download | | Get Embed Code

Laxhman Gop from Chandrapura, Bokaro called to share a story on a king and his kingdom with the listeners of JMR.

बोकारो: कैलाश गिरी ने तारानारी,चन्द्रपुरा,बोकारो से २४ फरवरी से चलाए जा रहे पल्स पोलियो अभियान के बारे में एक सेविका से बात की जिसमे उन्होंने कहा कि सहिया और सेविका मिलकर बच्चों को दावा पिलाने का काम कर रही हैं. उन्होंने कहा कि पिछले दो दिनों में ९० बच्चों को दावा पिलाया गया हैं और यह काम आज भी किया जा रहा हैं.

Sulochana Devi from Chandrapura, Bokaro called to share a folk song with the listeners of JMR.

Ramchandra Prasad Singha from Chandrapura, Bokaro called to share with the listeners of JMR about the all women panchayat head meeting called by the Governor of Jharkhand. In this meeting the main point of discussion was women empowerment but unfortunately all the Panchayat representatives preseseldom executed their duties as their husbands take over the charges, and are designated as the panchayat representatives. He also informed that, the BDO's also show their respect and designate the husband's of the panchayat representatives, the women representatives donot even attend the meeting as their husbands attend on their behalf. So, he requested the Governor to take strict action on such an issue so that women empowerment can happen in its true context.