Kailash Giri from Chandrapura, Bokaro called to share with the listeners of JMV about the delay in the pension schemes. He informed that the pension are provided on a delayed basis as the respective departments are not very concerned about the same. Several pensions namely: old-age pensions, handicap pensions, also the normal pensions are delayed, as the postal department is not functioning in a proper manner.

बोकारो: कैलाश गिरी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि चन्द्रपुरा प्रखंड के कई पंचायतों में आधार कार्ड मिलना शुरू हो गया.जिन-जिन पंचायतों में आधार कार्ड मिलना शुरू हुआ है उनमे से तेलों,तरंगा, तारानारी, नर्रा समेत कई पंचायत शामिल है. उन्होंने बताया कि पप्लो पंचायत में इस समय आधार कार्ड बन रहा है जिससे ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा जा रहा है.

बोकारो: कैलाश गिरि ने चन्द्रपुरा, बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि तारानारी उच्च विद्यालय में डीवीसी, चन्द्रपुरा के ओर से १८, १९ और २० फरवरी को खेल-खुद प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. २० फरवरी को प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार भी वितरण किया जायेगा.इस दौरान डीवीसी के अधिकारी, मुखिया , उपमुखिया समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे.

Kailash Giri from Chandrapura, Bokaro called to comment on the recording of Kushboo Kumari. He also praised her for presenting the beautiful presentation on the occasion of Saraswati Puja.

Kailash Giri from Chandrapura block of Dhanbad district called to inform the listeners of JMV about the rice distribution drive in Chandrapura. He said that, the BDO of the area have decided to celebrate 16th February as "Rice distribution Day" after a meeting with all the dealers, he also made a committee to keep track of the distribution drive in the area. He said that, in the committee the Panchayat head, ward member, anganwadi workers are included, so that the people receive the adequate amount of food supply under "Annapurna Yojana" and " Antyodaya Anna Yojana".

Kailash Giri from Chandrapura, Bokaro called to inform the listeners of JMV about the inauguration of a new nursing home in Chandrapura. He informed that, this new nursing home possesses all the facilities like laser surgery, X-rays,etc.

बोकारो: कैलाश गिरी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि १५ फरवरी को एल के छात्र सेवा सदन आसाम नियर जगन्नाथ मंदिर,चन्द्रपुरा में उद्घाटन किया जायेगा. इस अवसर पर मुख्य अथिति के रूप मेंजिला परिषद् सदस्य कौशल्या देवी,चन्द्रपुरा प्रखंड प्रमुख अनिल कुमार, मुखिया समेत कई लोग उपस्थित रहेंगे. अस्पताल का उद्घाटन दिन के १२ बजे किया जायेगा. साथ ही उन्होंने १५ फरवरी सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर लोगों को बधाई दी.

बोकारो : रमेश कुमार माईती ने चास , बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर छात्रो के जीवन के बारे में अपना विचार प्रस्तुत किया है।

बोकारो: कैलाश गिरि ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बताया कि चन्द्रपुरा प्रखंड के तरंगा फुटबॉल मैदान में नेहरु युवा केंद्र, बोकारो एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वधान में युवा मंडल खेल उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। खेल प्रात: 10 शुरू होगी इस प्रतियोगिता में सभी युवा वर्ग को भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। इस प्रतियोगिता में एथेलेटिक्स और फुटबॉल की प्रतियोगिता होगी।

बोकारो: चन्द्रपुरा, बोकारो कैलाश गिरि का कहना है कि प्रभातखबर में छपे खबर के अनुसार पलामू जिला के चैनपुर स्थित गोदाम में 5313 क्विंटल अनाज सड़ गया। जबकि इस अनाज का वितरण अतिरिक्त बीपीएल परिवारों को दिया जाना था। यह बात तब सामने आई है जब सोमवार को जिले उपायुक्त ने गोदाम का निरक्षण किया। ज्ञात हो कि पलामू जिला राज्य के सबसे पिछड़े जिलों के शामिल है और यहाँ से प्रत्येक वर्ष अधिक संख्या में लोग पलायन करते हैं।