Transcript Unavailable.

Bokaro: Kailash Giri called from Chandrapura, Bokaro to talk about displacement. He discussed about the four thousand unemployed due to opening of the steel plant at Bokaro.

बोकारो: चन्द्रपुरा, बोकारो से कैलाश गिरी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के लिए पंचायतीराज पर बात की जिसमे उन्होंने कहा कि २ साल से अधिक हो गए है लेकिन आज तक जनप्रतिनिधियों के द्वारा आम जनता को जानकारी नही दिया जाता है.कोई भी सरकारी योजनाओ की जानकारी नही दी जाती है.जिससे लोग सरकारी योजनाओं के बारे में अनभिग्य रह जाते है.

कैलाश गिरी चंद्रपुरा बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बताया की प्रखंडो को NRHM के द्वारा मिलने वाली राशि जिसका उपयोग पंचायतो में स्वास्थ्य एवं सफाई के कार्यो में किया जाता हैं जो राशि तारानरी पंचायत में नहीं की गई.नवाडीह प्रखंड के स्वास्थ्य केंद्र को जानकारी देने पर स्वास्थ्य प्रभारी बच्चा सिंह ने इस की जाँच के आदेश जारी किये जिसकी जिमेवारी सहिया पदाधिकारी राजेश सिन्हा को दी गयी.जाँच के डर से स्वास्थ्य समिति के अद्यक्ष ने आनन् फानन में गलत सामानों की सूचि पर मुखिया से हस्ताक्षर करवा लिए जिसकी जांच के लिए अधिकारीयों को स्वास्थ्य प्रभारी ने के हफ्ते का समय दिया हैं.

कैलाश गिरी चंद्रपुर बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर विस्थापन के सम्बन्ध में तारानरी पंचायत के ग्राम बूढीडीह में दुग्धा कोलियरी हैं वहा के निवासी एवं विस्थापित दशरथ मांझी जी से बात की और उन्होंने बताया की १९५८ में दुग्धा कोलियरी बना मगर आज तक वहां के विस्थापितों को किसी भी तरह का मुआवजा प्रदान नहीं किया गया हैं जिसका संघर्ष अभी भी चल रहा हैं लेकिन अभी तक इसमें कोई सुनवाई नहीं हुई हैं. झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से सी सी एल के अधिकारीयों से मांग की है की उन्हें मुआवजा प्रदान किया जाये.

बोकारो चंद्रपुरा से हरखलाल महतो जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बताया की अम्लो प्रोजेक्ट में विस्थापितों को आज भी जिनकी जमीं इस परियोजना के तहत ली गयी थी उन्हें आज भी किसी भी तरह का मुआवजा नहीं दिया गया और नहीं उन्हें नौकरी ही प्रदान की गयी हैं.हरखलाल जी कहते हैं कोम्पनी जिसकी जमीं लेती हैं उसकी आजीविका का प्रबंध भी उसकी जिमेवारी होती हैं मगर आज इसे अनदेखा किया जाता हैं.झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से सी सी एल के महाप्रबंधक से अपील की हैं इन सभी मुद्दों पर जल्द से जल्द करवाई करे.

बोकारो: चन्द्रपुरा, बोकारो से कैलाश गिरी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर प्रसारित खबर जो की जमुवा प्रखंड में जल सहिया का चुनाव में हुए गड़बड़ी पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहते हैं कि वहां की जनप्रतिनिधियों और ग्रामीण एक साथ मिलकर जमुवा बीडीओ को लिखित रूप से शिकायत करें.और उस चुनाव को रद्द की जाये.उन्होंने बताया कि चंद्रपुरा प्रखंड में इस तरह की स्थिति उत्पन्न हुई थी लेकिन ग्रामीणों ने इसका विरोध किया और अभी तक जलसहिया का चुनाव नही हो सका है.

कैलाश गिरी चन्द्रपुरा बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से झारखण्ड के वासियों को चैती छठ एवं रामनवमी की बधाई देते हुए आग्रह किया हैं की रामनवमी शांतिपूर्वक ढंग से मनाये.

Bokaro: Kailash Giri called from Chandrapura, Bokaro to share an opinion of a victim of displacement. Umesh Giri who lost his land to BCC, Chandrapura and in return got nothing. No measures for rehabilitation has been adopted till now and though a lot has been promised at the time of acquiring land. They also appealed to courts for justice but that too have not brought any difference.

Bokaro: Kailsh Giri called from Chandrapura, Bokaro to share the story of a victim of displacement from Dughdha panchayat. Jagdish Keot, a victim of displacement who lost his land and since then fighting for their rights to get rehabilitation benefits. He commented on the failed policies of the private owners and the Government to provide employment, alternative occupation to the poor villagers displaced from their lands.