बोकारो: चन्द्रपुरा, बोकारो से हरख लाल महतो ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से विस्थापन पर कहते हैं कि बेरमो कोयलांचल के तारो पारियोजना में तारो और उनके आस-पास के गांवों जो आदिवासी बहुल क्षेत्र में आता है. इन सभी गांवों को मिलाकर 1067 एकड़ जमीन इस परियोजना में गया है लेकिन अभी तक मात्र 85 लोगो को नौकरी मिला है. बाकि सभी लोग अभी भी नौकरी और मुवावजा से वंचित हैं सीसीएल ने उन्हें किसी तरह की कोई सुविधा मुहैया नही कराइ है. इसी तरह से आमला परियोजना में खाता नंबर ३९ रकबा १६१ २२६ ,९१६ हजारों एकड़ जमीन ले चुके है लोग मुवावजा और नौकरी के लिए दफ्तर-दफ्तर में चक्कर काट रहे हैं लेकिन अधिकारीयों के कानों में जूं तक नही रेंगता है.

कैलाश गिरी चंद्रपुरा बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर शिक्षा के सम्बन्ध में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहते हैं आज की जो सरकार की शिक्षा वयवस्था हैं उससे शिक्षा के स्तर में सुधर नहीं हो सकता हैं. सरकार की नीति के अंतर्गत ग्राम शिक्षा समिति का गठन किया गया जो की असफल साबित हुई. इस योजना के अंतर्गत अधिकारीगन भ्रष्टाचार में लिप्त पाए गए जिसका असर शिक्षा के स्तर पर पड़ा. समिति के सदस्यों ने इस योजना से अपने को अलग कर कहा की जब हमारी जरुरत ही नहीं तो हम क्यों बैठको में शामिल हो? आज सरकारी स्कुलो में बच्चो की संख्या कम हो रही हैं और निजी स्कुलो में बढ़ रही हैं जिसका प्रमुख कारन हैं शिक्षको की कमी एवं शिक्षा वयवस्था में सुधार की जरुरत.

बोकारो: चन्द्रपुरा , बोकारो से कैलाश गिरी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर विस्थापन विषय को लेकर चलाए जा रहे अभियान के के बारे में कोलेश्वर रविदास से बातचीत की जिसमे उन्होंने बताया कि यहाँ पर सही तरीके से विस्थापन नीति लागु नही जिसके कारन से लोगो को उचित लाभ नही मिल पा रहा है वे कहते है कि पहले था की 1 एकड़ 30 डिसमिल जमीन पर नियोजन करना था लेकिन अब इसे बढ़ाकर 2 एकड़ कर दिया साथ ही यहाँ पर कई समस्या है बिजली, पानी, डस्ट आदि की समस्या झेल रहे हैं लोग . साथ ही आउट सोर्सिंग चलने से जो प्राथमिकता मिलनी चाहिए . यहाँ पर सही विस्थापन नीति लागु किया जन चाहिए .

बोकारो: चंद्रपुरा,बोकारो से सुलोचना देवी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक लोक गीत सुनाया है.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Download | | Get Embed Code

Bokaro: Kailash Giri calld from Chandrapura to inform about the plight of the labours deployed under MNREGA in Dughdha panchayat. During an inspection to a pond dwelling site in the region it was found that the labours are irregularly paid and upset with unavailability of jobs in the region. The Block development officer was approached for a comment in the situation but could not be contacted. The insecurity has also given rise to migration of labours to other regions in search of jobs.

बोकारो: चन्द्रपुरा बोकारो से कैलाश गिरी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर चलाए जा रहे विस्थापन विषय को लेकर अभियान के माध्यम से कहते हैं कि आज राज्य के अलग राज्य बने 12 साल बीत गए लेकिन आज तक राज्य में विस्थापन निति लागु नही हो सका है. जबकि झारखण्ड के साथ ही अलग राज्य का दर्जा प्राप्त किया है छत्तीसगढ़ वहां पर विस्थापन नीति लागु है। वे कहते हैं कि राज्य में विस्थापन नीति का लागु नही होना एक विडंबना ही है और यही वजह है कि यहाँ पर विस्थापितों को सही न्याय नही मिल रहा है। राज्य में सही तरह से विस्थापन निति लागु ओने से राज्य के लोगो को रोजगार मुहैया होगा और विस्थापित को भी लाभ पहुंचेगा .

बोकारो: चंद्रपुरा बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर कृष्णा कुमार महतो ने बच्चो से एक कविता प्रस्तुत कराया है.

Transcript Unavailable.