Bokaro: Indu Tiwari called from Chandrapura, Bokaro district to talk about the plight of the Women representative in the Panchayats. She said that there is immediate to avail more power powers to the hands of Women in engaged in rural politics. The panchayats should now think more in the field of framing new micro investments, opening mini industries and motivating women entrepreneurs for their economic independence.

बोकारो: चन्द्रपुरा,बोकारो से कैलाश गिरि ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि नावाडीह प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहाँ पर ग्राम स्वास्थ्य समिति को गरीबों के इलाज और सर-सफाई के लिए १० हज़ार रूपए प्रति वर्ष आता है. लेकिन उस पैसा का उपयोग अभी तक तारानारी पंचायत में नही किया गया है.इस बात पर ग्राम स्वास्थ्य समिति के प्रखंड समन्वयक राजेश कुमार सिन्हा अपने सहयोगी के साथ मिलकर मुखिया गुप्तेश्वर महतो के आएं इसमें ग्राम स्वास्थ्य समिति के सदस्य, सहिया सुनीता देवी ,संगीता देवी एवं अन्य ग्रामीण साथ में थे.वे सभी जाँच के लिए आये थे लेकिन ग्राम स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष के नही रहने के कारण जाँच का कार्य नही हो सका.मुखिया ने बताया की अब यह जाँच दुसरे दिन की जाएगी.

Transcript Unavailable.

बोकारो: चन्द्रपुरा, बोकारो से कैलाश गिरि ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि चन्द्रपुरा प्रखंड के तारानारी पंचायत स्थित किसान बाज़ार में सेड का निर्माण तीन महिला समूहों के द्वारा किया गया लेकिन अब तक इस सेड का उद्घाटन महज इसलिए नही हो पाया है क्योंकि इस महिला समूहों के बीच आपसी विवाद हो गया. इस सम्बन्ध में कैलाश गिरि ने द्वारिका महतो जी और एक अन्य ग्रामीण से बातचीत की जिसमे उन्होंने बताया कि यहाँ सेड का निर्माण हुआ लेकिन सेड निर्माण का पैसा अध्यक्ष द्वारा निकाल लिया गया और इस तरह के विवाद में फैसला भी नही हुआ है इसके कारण से कई योजना भी लटका पड़ा है. गौर करने वाली बात यह है कि इस पर किसी तरह का कोई विभागीय कार्यवाही भी नही हुआ है. वंही द्वारिका महतो कहते हैं कि सेड के निर्माण से आम ग्रामीण लाभान्वित होंगे लेकिन निरासा बस इस बात की है कि अभी तक इसका उद्घाटन नही हुआ है

Bokaro: Kailash Giri called from Chandrapura, Bokaro to inform about the issues at the mid day meal schemes in the middle level Government School in Paplo panchayat. Speaking to Gopal Giri, ward member of ward number eight he tried to know about the irregularities in the mid day meal schemes. The ward member replied that the building construction under mid day meal scheme has not been kept with quality standards and the mid day meal for students is also not regular in nature. He has followed up the issue with school authorities and requested a clarification for the irregularities in the scheme operations.

कैलाश गिरी चन्द्रपूरा बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बताया की चंद्रपुर्रा प्रखंड के तारानारी पंचायत में शौचालय निर्माण को लेकर पेयजल एवं स्वछता विभाग के द्वारा बैठक का आयोजन किया गया जिसमे जन-प्रतिनिधी भी मौजूद थे प्रन्रू ग्रामीणों की उपस्थिति कम थी जिससे यह जाहिर होता हैं की पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा बैठकों की खानापूर्ति की जाती हैं.

Bokaro: Kailash Giri called from Chandrapura, Bokaro to update about the sanitation awareness drive run by NSS(National Service Scheme) at Taranaari region.

बोकारो: चंद्रपुरा,बोकारो से सुलोचना देवी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक लोक गीत प्रस्तुत किया.

Download | | Get Embed Code

Bokaro: Kailash Giri called from Chandrapura, Bokaro to update about the poor healthcare facilities available at Taranari panchayat. He commented that there is no Primary Health Center in the region and this has added to the woes of the villagers when in need of healthcare services. There exist a land reserved for building a hospital but it has remained on papers for a long. He concluded saying that the Jharkhand Government need to intervene in the matter and bring up at least a Primary Health Center in the region.

बोकारो: कैलाश गिरि ने चन्द्रपुरा, बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर प्रसारित हो रहे उमेश कुमार तुरी जी के रिपोर्ट जो की पंचायती राज पर है, उस पर इन्होने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त किया है जिसमे वे कहते हैं कि पंचायती राज्य के चुनाव होने के बाद लोगों में उम्मीद जगी थी की अब गाँव का सर्वंगीन विकास होगा लेकिन आज पंचायत चुनाव हुए दो साल से अधिक समय बीत चूका है लेकिन ऐसा विकास गाँव में देखने को नही मिल रहा है.पंचायत चुनाव होने के बाद से भ्रष्टाचार में लगाम लगने के बजाये इसमें और भी विस्तार हुआ है.