संस तबरेज बोकारो चन्द्रपुरा से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की मनरेगा कर्मियों ने बकाये मानदेय के लिए १ मई २०१३ से कलम बंद हड़ताल पर थे मगर उपविकाश आयुक्त से सफल वार्ता के बाद इस हड़ताल को वापस ले लिया गया.उपविकाश आयुक्त ने बताया की एक सप्ताह के अन्दर शिक्षको का दो महीने का बकाये मानदेय का भुगतान किया जायेगा.

कैलाश गिरी चन्द्रपुरा बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बताया की आज आँगनबाड़ी केन्द्रों का सञ्चालन सही ढंग से नहीं हो रहा हैं एवं भ्रस्टाचार लगातार बढ़ रहा है. कैलाश जी बताते हैं तेलों प्रखंड में कुछ आंगनबाड़ी दुग्धा एवं बोकारो से संचालित होते हैं जिस पर विभाग की लापरवाही के कारन कोई करवाई नहीं होती हैं.आज आंगनबाड़ी नाटो सही समय से खुलती हैं और नहीं सही समय पर पोषाहार का वितरण किया जाता हैं और कुछ आंगनबाड़ी ती खुलते ही नहीं हैं.इस कार्य में पंचायत प्रतिनिधियों का भी पूर्ण योगदान होता हैं जिस कारन भ्रस्टाचार को बढ़ावा मिल रहा हैं.

कैलाश गिरी चन्द्रपुरा बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर केंद्र सरकार के द्वारा कृषि को बढावा देने के लिए हरित क्रांति के अंतर्गत कृषक मित्रो को प्रशिक्षण हेतु हिमाचल प्रदेश भेजा गया था जिसमे तारानरी पंचायत के हरख लाल महतो जी के साथ ५० कृषक मित्र इस प्रशिक्षण में गए थे. कैलाश जी ने इस सम्बन्ध में हरख लाल जी से बात की जिन्होंने बताया की हिमाचल प्रदेश में लोग पहाड़ी खेती कर अपना जीवन यापन करते हैं उसके मुताबिक झारखण्ड में समतल भूमि अधिक हैं तो यहाँ पर खेती के अच्छे अवसर हैं बस जरुरत हैं सरकार के सहयोग की.

चन्द्रपुरा बोकारो से कैलाश गिरी जे ने झारखण्ड मोबाइल पर बताया की नावाडीह स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव एवं जाँच की वयवस्था हैं मगर जटिल प्रसव की वयवस्था नहीं हैं साथ ही इस स्वास्थ्य केंद्र में सामान्य रोग का भी ईलाज किया जाता हैं.

Bokaro: Kailash Giri called from Chandrapura, Bokaro and informed the listeners of JMR about the check dam build at Telogouria four years back at an estimated cost of twenty two lakhs by BTC. The dam have now filled with sand from the river water and hence needs amending the dam. He informed that the tenders given to private contractors need to followed up by BTC and keep a track of the quality work involved in the dam amending task.

बोकारो: चन्द्रपुरा, बोकारो से कैलाश गिरी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि चन्द्रपुरा प्रखंड के मनरेगा कर्मी अपने लंबित मानदेय की मांग को लेकर एक मई से हड़ताल पर है उनका कहना है कि एक तो हमलोगों को बहुत कम मानदेय मिलता है उस पर भी पिछले 8 महीने से भुगतान नही हुआ है.हड़ताली कर्मी ने बताया कि इस सम्बन्ध में सभी मनरेगा कर्मी चंद्रापुरा के बीडीओ से मुलाकत की लेकिन उन्होंने कहा कि अभी तक जिला में राशि उपलब्ध नही कराई गई है इस कारण से मनरेगा कर्मियों का मानदेय लंबित है.इस तरह से इतने दिनों से मानदेय नही मिलने के कारण मनरेगा कर्मियों के समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है.

बोकारो: चंद्रपुरा, बोकारो से कैलाश गिरी का कहना हैं कि चन्द्रपुरा और नावाडीह प्रखंड में लोहा का कार्य बहुत अधिक मात्रा में की जा रही है. जबकि कबाड़ी के संचालक के नाम से कोई लिसेंस नही है.चोरी-छुपे ही कबाड़ी का काम किया जा रहा है.इतना ही नही इस क्षेत्र के कई रेलवे स्टेशनों से कोयले की तस्करी हो रही है. इसके बाद भी यहाँ के पुलिस प्रशासन चुप्पी साढ़े हुए हैं और इन पर किसी तरह का कोई कार्यवाई नही की जा रही है.अत: प्रशासन से अनुरोध है कि इस पर गंभीरता पूर्वक जाँच की जाए.

Bokaro: Kailash Giri called from Chandrapura, Bokaro o inform about the roads not built in Paplo panchayat. He spoke to Gopal Giri, member of Ward no.2 in this regard Who commented that due to lack of funds the road could not be built so far.

कैलाश गिरी चंद्रपुरा बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की आज महिलाओं के जागरूकता एवं सशक्तिकरण के लिए कई योजनाये चलाई जा रही हैं जिसकी जानकारी चंद्रपुर प्रखंड की एक महिला ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जाननी चाही थी. इस सम्बन्ध में कैलाश जी बताते हैं की आज सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर करने के लिए महिलाओं के लिए स्वाम सहायता समूह जैसी योजना चलाई हैं जिसके अंतर्गत उन्हें सरकार के द्वारा बैंक के माध्यम से ऋण उपलब्ध करवाई जाती हैं एवं उनके लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था कर लघु एव कुटीर उद्योगों से जोड़ा जा रहा हैं. साथ ही अन्गंबदी योजना, पंचायत चुनाव में महिलाओं के लिए आरक्षण. आज महिलाओं को प्रशिक्षण देकर सरकार जन-वितरण प्रणाली के अंतर्गत दुकानों को चला रही है जो सरकार एक बड़ी उपलब्धि हैं. आज सरकार महिलाओं के प्रति गंभीर हैं एवं उसकी सोच हैं की जबतक नारी एवं पुरुष के बिच की दुरी को समाप्त नहीं किया जायेगा तब तक देश एवं समाज का विकाश संभव नहीं हैं.

Bokaro: Sulochana Devi from Chandrapura, Bokaro called to share her views on the fear and chaos created by the influx of wild elephants into human residing colonies. She criticised the Forest Department and the Jharkhand Government for not taking steps to stop such immigration of wild animals into human habitat bringing risk to the life and property of the common man.