धनबाद बाघमारा से जयराम हजारी जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से भारतवासियो को आजादी की शुभकामना देते हुए कहते हैं की आज देश में भ्रष्टाचार बहुत ही बढ गया हैं और आज के नेता आज केवल देश को लुटने में लगे हैं. देश को आजादी दिलाने में कितने लोगो ने बलिदान दिया हैं जिन्हें आज हम भूल चुके हैं.

Transcript Unavailable.

धनबाद से बैजनाथ महतो जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर सवास्थ्य सम्बन्धी जानकारी देते हुए बताया की सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों में किसी भी तरह की सुविधा नहीं होने एवं कर्मचारियों की लापरवाही के कारन लोग जाना पसंद नहीं करते हैं साथ ही निजी अस्पतालों में सारे सुविधा लोगो को मिलती हैं जिस कारन लोग अस्पतालों में जाना पसंद करते हैं.

रूपलाल बक्शी डुमरिया धनबाद से से झारखण्ड मोबाइल पर बताया की उनके ग्राम कुल्बना में पोलियो की दावा समय से बच्चो को नहीं दी जाती हैं जिस कारन लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ता हैं.

धनबाद के डुमरिया पंचायत से रूपलाल झारखण्ड मोबाइल वाणी को ये बताना चाहते हैं कि मनरेगा के अंतर्गत मजदूरो को 7-12दिनों के मास्टर रोल पर उन्हें जो रोजगार दिया जाता हैं उसे वे ठीक से पूरा नहीं कर पाते क्योकि मजदूरो द्वारा दिया गया रुल नियम सही नहीं हैं.

धनबाद के बागमारा से बैजनाथ महतो ने झारखण्ड ग्रामवानी में एक कॉलर के जानकारी का उत्तर देते हुए बताया कि पेंशन योजना ३ तरह के होते है.इसके तहत सामाजिक सुरक्षा पेंशन, विधवा पेंशन,स्वामी विवेकानंद पेंशन योजना के तहत लाभ दिया. सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत लाभूक को पति के देहांत के बाद ग्राम सेवक को आय परमं पत्र और डेथ की सर्टिफिकेट जमा करना होता है.

धनबाद: जनार्दन महतो ने बाघमारा, धनबाद से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री माननीय श्री बाबूलाल मरांडी 30 जून को धनबाद में होंगे उनके साथ जमशेदपुर के सांसद और 11 विधायक भी उपस्थित रहेंगे.उन्होंने यह भी बताया कि जिले भर में टाइगर फ़ोर्स के जवानों द्वारा जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है.इस दौरान श्री मरांडी द्वारा जिले के उपायुक्त को ज्ञापन सौपा जायेगा.

Dhanbad: Lakhan Prasad Mahto called from Pawapur, Dhanbad district to talk about the Doctor's and nurses commissioned on duty in the nearest PHC not visiting the far away villages for delivery of healthcare services to the poor.

Transcript Unavailable.

बैजनाथ महतो जी ने धनबाद से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बताया की मजदुर दिवस के अवसर पर तोपचांची प्रखंड के अंतर्गत गेंदनवाडीह के पंचायत भवन में मनरेगा मजदूरो के द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया और साथ ही रैली का आयोजन किया गया.इस रैली की मुख्या अतिथि श्रीमती बसंती देवी एवं विशिष्ट अतिथि चंपा देवी थी. इस बैठक में विशेष रूप से मजदूरो की स्थिती के रूप में चर्चा की गयी.कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से घनश्याम महतो ननकू महतो, बेरमो तुरी, जीतू महतो,टेकलाल महतो सहित कई लोगो ने सहयोग प्रदान किया.