Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
धनबाद: जय प्रकाश दसौंदी ने धनबाद से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि महुदा, भाटडीह क्षेत्र में जो दामोदर नदी बह रही है उसका पानी का उपयोग पीने के लिए किया जाये तो यहाँ के लोगो के समक्ष जो पीने का पानी की समस्या है उसका समाधान हो सकता है. वे बताते हैं कि यह कोलयरी क्षेत्र होने कारण पानी की समस्या अधिक है. साथ ही दामोदर नदी यहाँ की शान है उस शान बनाये रखने की आवश्यकता है.
धनबाद से बैजनाथ महतो जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बताया की गोमो सब डिवीज़न झारखण्ड विधुत बोर्ड की ओर से 30 मार्च को ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन किया गया.ग्राहकों की समस्या को देखते हुए इस केंद्र को खोला गया हैं जिसमे ग्राहक सुबह के 9 बजे से शाम के ५ बजे तक अपनी समस्या बता सकते हैं जिसका नंबर है ९२३४३०६८३३ है. इस केंद्र का उद्घाटन जे एस आर कंपनी के चेयरमैन शेखर चौधरी ने किया.इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सदानंद महतो,सोमनाथ महतो,कमाल महतो उपस्थित थे.
बैजनाथ महरो धनबाद से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया पर होली की सुभकामनाये देते हुए बताया की तोपचांची प्रखंड के अंतर्गत गेंद्नावाडी पंचायत भवन में दिनांक २६ मार्च को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमे मनरेगा के अंतर्गत चल रहे योजनायों पे कार्य कर रहे मजदूरो ने अतिथि अखिलेश कुमार एवं विशिष्ट अतिथि मनरेगा लोकपाल गुरजीत सिंह से मनरेगा मजदूरो ने अपनी समस्याओं से अवगत करवाया. बि डी ओ ने कहा की मजदूरो को १०० दिन का रोजगार प्राप्त होगा.सभी ने एक दुसरे को गुलाल लगाकर बधाई दी.इलाहाबाद बैंक के बैंक प्रबंधक अभिषेक कुमार के द्वारा अपने बैंक में खाता खोले जाने की बात कही. मौके पे उपस्थित सभी ने एक दुसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Madhusudan Mahto called from Pradhankanta, Dhanbad to update about the delayed recruitment process in the irrigation department. He requested the concerned bodies to speed up the recruitment process so that the unemployed who already applied for the advertised posts can be benefited.
Azim Ansari from Dhanbad block of Dhanbad district called to share with the listener's of JMR about his request for an overbridge in the Matara railway station. He said that in both the railway tracks goods-train run which causes severe issue for the people to cross to the other side of the station. Several accidents also happened due to such infrastructural issues. Therefore the need of the hour is to take immediate action on the same.
धनबाद से शंकर बड़ाईक जिन ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पे एक कविता प्रस्तुत की जिसका शीर्षक हैं ओढ़नी