CSP संचालको के साथ बैठक कर दिया गया फसल राहत योजना की पूर्ण जानकारी
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
झारखण्ड राज्य के जिला गिरिडीह के ग्राम जमुई से महेन्दर मंडल मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उनका ग्राम विकास की दौड़ में अब भी पीछे हैं । विकास की रफ़्तार धीमी होने के कारण वहां के लोगों को कई तरह की परेशानीओं का सामना करना पड़ रहा हैं। साथ ही ग्रामवासी मिलने वाले तमाम सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित हैं। यहाँ तक की वहां के स्थानीय लोगों को बेरोज़गारी का भी दीदार करना पड़ रहा हैं। अतः बी.डी.ओ एवं प्रखंड अधिकारीओ से निवेदन हैं कि वे उनके ग्राम की तरफ़ ध्यान केंद्रित करें और विकास की रफ़्तार को को सुचारु ढंग से आगे बढ़ाए।
अनीता देवी जिला दुमका प्रखंड जामा से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से पंचायत चुनाव के बारे में कहती है वे जमा प्रखंड में एक उम्मीदवार के रूप में खड़ी हुई है. अगर वे जीत जाती है तो महिलाओ के लिए काम करेंगे अपने गावं के अंदर जो भी समस्याए है उनको ठीक करेंगी
Transcript Unavailable.
जिला दुमका प्रखंड जामा से शैलेन्द्र सिन्हा जी ने साहिया पम्मी देवी जी से बात की जिसके तहत झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से उन्होने ये जानकारी दी की मोबाइल वाणी पर स्वास्थ से सम्बंधित सहियाओं के लिए जो कार्यक्रम चलाया गया उससे सहियाओं को काफी मदद मिली उनका काम और भी आसान हो गया.सहियाओं को इंसेंटिव नहीं मिलता था वो मिलने लगा,प्रभारी सारे काम को अब अपडेट रखती है पम्मी जी मोबाइल वाणी को धन्यवाद करते हुए कहती है की मोबाइल वाणी वाला ये कार्यक्रम चल कर हमारा काम बहुत सफल और सरल हो गया है.
Sushila Marandi from Dumka- Jama, Ranchi says that if the newly born baby's weight is less than 2.30 kg then we should not make them bath and we should do massage from oil on their body
Transcript Unavailable.
दुमका:डॉ धनंजय प्रसाद ने धनाडीह गाँव पंचायत सिमरा प्रखंड जमा से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से मलेरिया बुखार के बारे में जानकारी दे रहे है उन्होंने बताया की मलेरिया अधिकतर वर्षा ऋतू के दिनों में होती है यह बीमारी मादा एनोपिलिस मच्छर के काटने से फैलता है. इस बीमारी का मुख्य लक्षण ठण्ड लगना, तेज बुखार आना, वदन में बहुत अधिक दर्द, मूत्र का रंग पिला होना आदि.