जिला पूर्वी सिंघभूम,प्रखंड पोटका से चक्रधर भगत जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे है की महिलाओं के विरुद्ध बढ़ते अपराध पुरे झारखंड के लिए चिंता की बात है। क़ानूनी प्रावधान और जन-जागरूकता की कोशिश के बावजूद बलात्कार,शारीरिक शोषण हिंसक अदि की घटनाएं बढ़ रही है। इस मामले में झारखंड की स्थिति छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड की तुलना में अधिक चिंता-जनक है। यह राज्य की कानून व्य्वस्था के साथ राजनैतिक,नैतिक की लापरवाही का भी सूचक है अगर महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराध को देखा जाये तो स्पष्ट है की झारखण्ड की कानून व्यवस्था लचर है और विकाश की राह में बड़ी बाधा है इसे सुधारना बहुत जरुरी है इसलिए सरकार से निवेदन है की महिलाओं की सुरक्षा व्य्वस्था पर ध्यान दे।द
पोटका प्रखंड, जिला पूर्वी सिंहभूम से सुबोध कुमार भकत जी बताते हैं कि पोटका प्रखंड के कोगदा गांव में तालाब मरम्मत का कार्य जोर-शोर से किया जा रहा है। तालाब मरम्मती का कार्य ग्रामीणों की समस्या को ध्यान में रखते हुए तालाब के हिस्सेदारों द्वारा पूंजी लगाकर कराया जा रहा है। इस तालाब के मरम्मत हो जाने के बाद यहां के ग्रामीणों के समक्ष जो पानी की समस्या थी वो दूर होगी साथ ही पशुओं को गर्मियों में पिने के लिए पानी मिलेगा। दोस्तों अगर आप भी इसी तरह की कोई जानकारी हमारे साथ बाँटना चाहते हैं ,तो मिस्ड कॉल जरूर करें हमारा निःशुल्क नंबर 08800097458 पर।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
प्रखंड पोटका जिला पूर्वी सिंहभूम,झारखण्ड से जगरनाथ गोप जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि बांगो गावं में चार सौ परिवार रहते है और यहाँ चार चापाकल है लेकिन गर्मी के कारण कुछ दिन पहले दो चापाकल खराब हो चुकी थी जिसके चलते चार सौ परिवारों को पीने का पानी की समस्या होने लगी सरकार भी इस विषय में ध्यान नहीं दे रही थी इन्होने जब जन जाग्रति मोबाइल वाणी पे इस मुद्दे को उठाया ताकि जन-जन को इस समस्या की जानकारी हो सके मोबाइल वाणी पे प्रकाशित होने के बाद इनके गावं में इस समस्या को लेकर विचार हुआ मुखिया ने इस सिद्धान्त को लिया ताकि जल्द से जल्द निराकरण किया जाये, मोबाइल वाणी में प्रसारण होने के बाद आज इनके गावं में पानी की समस्या का समाधान हो गया है |
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.