Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
हिमंगशु कुमार प्रखंड पोटका पूर्वी सिंहभूम से मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि मौसम की मार कहीं बाढ़ कहीं सुखाड़ इस समय अगर मौसम की बात की जाए तो कुछ राज्य असम और मध्यप्रदेश में इतनी बारिश हुई है कि वंहा बाढ़ की स्थिति बनी हुई है,पर झारखण्ड की पूर्वी सिंहभूम जिला में अभी भी सूखे की स्थिति बनी हुई है,सूखे के कारण किसान यंहा धान की रोपाई नहीं कर पा रहे हैं,कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जंहा किसान केनल के पानी से रोपाई कर रहे है पर ज्यादातर हिस्सों में पानी नहीं होने के कारण किसान अपने धान की रोपाई नहीं कर पा रहे हैं। दोस्तो अगर आप भी इस तरह की कोई जानकारी हमारे साथ बाँटना चाहते हैं ,तो मिस्ड कॉल जरूर करें हमारा निःशुल्क नंबर -08800097458 पर।
Transcript Unavailable.
जिला पूर्वी सिंह के पोटका प्रखंड से सुबोध कुमार भगत जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की आज कोबदा गांव के जोड़ा मंदिर के प्रांगण में माता विपत तारिणी की पूजा अर्चना बहुत ही धूम धाम से की जा रही है यह पूजा महिलाओं द्वारा गांव में शुख समृद्धि एवं खुशहाली के लिए किया जाता है।
Transcript Unavailable.
जिला पूर्वी सिंहभूम से सुबोध कुमार भगत झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि पोटका प्रखंड के अंतर्गत ये देखने को मिल रहा है की जिन्हे वास्तव में राशन कार्ड की जरुरत है उन लोगो को राशन कार्ड नहीं दिया जा रहा है और बहुत से ऐसे परिवार से है जिनके पास किसी चीज की कमी नहीं है उन्हें अन्तोदय कार्ड दिया गया है, पर जिन्हे राशन कार्ड की आवश्यकता है उन्हें अभी तक राशन कार्ड से वंचित रखा गया है,वो मोबाइल वाणी के माध्यम से खाद्य एवं सुरक्षा मंत्रालय के अधिकारियो का ध्यान इस ओर आकर्षित कराते हुए ये कहना चाहते हैं की इसकी जमीनी स्तर पर जांच पड़ताल किया जाए और ऐसे लोगो का राशन कार्ड को सरेंडर करवाया जाए जिनके परिवार में किसी चीज की कमी नहीं है,राशन कार्ड की जिनको जरुरत है उन्हें दिया जाए एवं राशन बाटा जाए ताकि गरीब इसका लाभ उठा सके।
पूर्वी सिंहभूम,प्रखंड पोटका से सुबोध कुमार भगत जी झारखंड मोबाईल वाणी के माध्यम अपने वास्तविक जीवन में आये बदलाव के बारे बता रहे है |पिछले तीन साल से ये मोबाईल वाणी के नियमित श्रोता है और नियमित रूप से अपना योगदान भी देते है | जब मोबाईल की खबर इन तक नहीं पहुंचती थी उससे पहले का जो इनका दिनचर्या था वो बिलकुल ही अलग था | इनके पास समय बिताने के लिए रेडिओ,ट्रांजिस्टर था और अभी भी है और उस वक्त भी हुआ करता था | लेकिन उसके बावजूद इनको कुछ खालीपन का एहसास होता था जिसे झारखंड मोबाईल वाणी ने पूरा किया |मोबाईल वाणी के जरिये इनको ऐसी चीजो की जानकारी मिली जो शायद मोबाईल वाणी नहीं होती तो ये जानकारियां इनतक नहीं पहुंचती | जैसे भवन निर्माण के श्रमिकों के बारे में जो बी.ओ.सी.डब्लू. के द्वारा जो कार्यक्रम चलाया जाता है | उसकी जो विस्तृत जानकारी दी गई है की बी.ओ.सी.डब्लू. क्या है इसकी भी इनको जानकारी मिली | और स्मार्ट कार्ड के बारे में नाटक के जरिये बताया गया इससे भी इनको सीखने को मिला | कृषि से जुड़ी कृषि समाधान के बारे बताया जाता इससे भी इन्हे काफी सीखने को मिला | इनका कहना है की झारखंड मोबाईल वाणी सिर्फ इनको ही नहीं काफी लोगो को बदला है | और ये मोबाईल वाणी चलती रही तो और भी लोगो की सोच को बदलेगा | मोबाईल वाणी मनोरंजन के साथ-साथ ज्ञानदायक भी साबित हो रहा है |
जिला पूर्वी सिंह भूम के पोटका प्रखंड से सुबोध कुमार भगत जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कल दिनांक 6-7-2016 को निकलेगी शुभ रथ यात्रा। कोबदा गांव निवासी कालीपद दास के घर से भाई बलराम बहन शुभद्रा और स्वामी जगरनाथ जी की कल शाम 4 बजे शोभा यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा कोबदा गांव से होते हुवे मुंगाटोला तक जाती है। बहुत ही धूमधाम के साथ इस त्यौहार को मनाया जाता है।