पूर्वीसिंहभूम: शुभम कुमार ने जमशेदपुर से मोबाइल वाणी के माध्यम हैं कि आधार कार्ड बनाने के लिए लोगो को काफी परेशनियों का सामना करना पड़ है दरअसल बात यह हैं कि लोग जब सेंटर में जाते हैं तो लोगो को कल आइए, दो दिन बाद आइए करके प्रत्येक दिन घुमा दिया जाता है. और कार्ड नही बनाया जा रहा है जिससे लोग काफी परेशान हैं.

पूर्वीसिंहभूम: शुभम कुमार ने जमशेदपुर से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताते हैं कि दवाई चूँकि काफी महँगी होती है और लोगो की कमाई कम होती है खास कर गरीब ग्रामीण लोगो के लिए यह परेशानी अधिक होती हैं. वे महँगी दवा नही खरीद पाते हैं और इसके लिए उन्हें अपने घर के सामान भी बेचना पड़ता है. अत: प्रधान मंत्री से यही अनुरोध है कि वे लोगो की सहायता करें।

Shubham Kumar from Singhbum, Jamshedpur, shares through Jharkhand Mobile Vaani that our honorable Prime Minister, Dr. Manmohan Singh declared in his last Independence Day speech that free medicines will be made available in Government hospitals and healthcare centers. But now he is stepping away saying that the Central Government and planning commission does not have enough funds to distribute medicines for free. This can affect millions of people who cannot afford medicines and can lose their lives. Shubham appeals to the Prime minister that since he has promised to provide free medicines he should act on his words and fulfill this promise.

जमशेदपुर से शुभम कुमार ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया की डाईरिया से बचने के लिए आस-पास के इलाके को साफ रखना चाहिए उससे डाईरिया फैलने की संभावना कम होता है. यह बीमारी ज्यादातर बरसात में होता है.

श्री अप्पू कुमार भट्ट, जमशेदपुर से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है कि केदारनाथ कि यात्रा के दौरान जो प्राकृतिक आपदा के शिकार जो लोग हुए है उन पीडितो कि मदद के लिये विभिन्न स्तरों पर जैसे कार्यालयों,स्कूल,कंपनियों एवं अन्य जगहों पे जो पैसे संग्रह किये जा रहे है उनका व्यवसाय ना बनाया जाय और पीडितो तक वास्तविक लाभ पहुचाया जाय

जय राम सिंह पूर्वी सिंघ्भुम से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि प्रशासक द्वारा यह नियम लागु किया गया था ऑटो चालको पर की वे चार से अधिक यात्रियो को ना बैठाए।इसी प्रक्रिया में ऑटो चालको ने किराया बढ़ा दिया गया. जिस कारण लोगो को काफी परेशानी हुई. लेकिन जून महीने के अंत में प्रशासन तथा ऑटो चालको के संगठन में एक फेसला किया और भाड़े को कम कर

Transcript Unavailable.

जमशेदपुर से सुनील शंकर ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि पहले जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए समाज द्वारा लिखित शिक्षा पहचान पत्र तथा मुखिया द्वारा लिखित अनुसंसाधि चीजो की आवश्यकता होती है. और अभी नया नियम लागू हुवा है. की पांच व्यक्तिओ के पहचान पत्र शामिल चाहिए तो जातिये प्रमाण पत्र बनाया जाएगा अत:क्या यह नियम पूरे झारखण्ड में लागू गया है इसकी जानकारी दिया जाए.

जमशेदपुर से विजय नारायण झारखण्ड मोबाइल वाणी पर ये जानकारी दे रहे है की ट्रेन टिकट कैंसिल का नया नियम लागु किया गया है वो गलत है IRTC से जो E टिकेट बुक किया जाता है और तत्काल में ट्रेन छुटने के 2 घंटे के बाद T.D.R भरने का नया नियम जरी किया है . क्यूंकि जो आदमी गरीब है या जो इन्टरनेट के बारे में नहीं जान रहे है उनका पूरा पैसा चला जायेगा

पूर्वी सिंघ्भुम के जमशेदपुर के ग्राम बेको से शिशिर कुमार जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के दारा यह जानना चाहते हैं की साहियाओं का मानदेय स्थाई होगा या नहीं?