पश्चिमी सिंघ्भुम,जमशेदपुर से शुभम कुमार झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बाल विवाह पर कहते है की बाल विवाह पर कहते है की बाल विवाह न करे यह कानून जुर्म है ऐसा करने से पढाई बाधित होती है और शारीरिक, मानसिक विकास रुक जाता है.

अमर कुमार शर्मा जमशेदपुर से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से लोगो को जानकारी दे रही थी की बरसात का दिन है खाना ढक कर रखे, नाली का पानी जमा न होने दे इसमें मलेरिया और दुसरे बीमारी फ़ैलाने वाले कीड़े पनपते है,पानी उबाल कर पिए , थोड़ी सी साफ-सफाई और धयान रख कर हम अपना और दुसरे का भी बीमारी से बचाव कर सकते है.

अमर कुमार शर्मा जमशेदपुर से झारखण्ड मोबाइल जानकारी दे रहे है की निशक्तो का स्कूल में शिक्षक दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया,इससे वे लोगो को बताना चाहते है की वे किसी से किसी भी हुनर में कम नहीं है बच्चो ने बहुत आनंद उठाया।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

जमशेदपुर से विकास कुमार सिंह ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की बाल विवाह को बंद किया जाए.

जमशेदपुर: शुभम कुमार सोनी ने जमशेदपुर से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि झारखण्ड मोबाइल वाणी पर स्वास्थ्य सम्बन्धी चर्चाएँ से उनके क्षेत्र में बदलाव देखने को मिल रहा है. झारखण्ड मोबाइल वाणी का यह बहुत अच्छी पहल है इससे लोगो तक नई-नई जानकारियां पहुँच रही है लोग लाभान्वित हो रहे है.

Transcript Unavailable.

Shubham Kumar Soni from East Singhbhum, Jamshedpur, tells Jharkhand Mobile Vaani that the Prime Minister revoked the free medicines scheme saying that the planning commission does not have funds. While doing so he did not consider the troubles that poor face to get a medical treatment. Many people cannot afford to buy medicines but still do not get free medicines for cure and end up losing their lives. Many others are forced to sell their belongings and property for their own and their family’s medical treatment. The Prime Minister must find a solution to provide good medical facilities for such people to ease their burden. Shubham appeals the Prime minister must fulfill the promise he made and provide free medicines for the poor.

सुभम कुमार सोनी जमशेदपुर से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रहे है कि विगत वर्ष प्रधानमंत्री ने देश के लोगों से वडा किया था कि मुफ्त में दवा दी जाएगी पर अबवे यह कह कर मुकर रहे है कि योजना आयोग के पास पैसा नहीं है अत: सरकार जनता देश के लोगों से मजाक किया गया है या वे राजनीती कार रहे अत: सरकार को अपने वादे पर पुनर्विचार करना चाहिए.