Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

जामतारा: गौतम मंडल ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि जामतारा जिला के उपायुक्त जिले के फतेहपुर के प्रखंड सह अंचल कार्यालय का मुवाएयाना किया।इस दौरान उपायुक्त ने सरकारी दस्तावेजो की जाँच की.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

जामतारा: राजेश कुमार ने फतेहपुर जामतारा से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि नए BPL सूची में काफी गड़बड़ियाँ है. नए सूची में जरूरतमंद लोगो को शामिल नही किया गया है जबकि वैसे लोगो के पास भी कार्ड है जो शुखी संपन्न हैं. वे कहते हैं कि गरीब परिवार PBL कार्ड नही होने के कारन कोई भी सरकारी योजनाओं का लाभ नही मिल रहा है.

जामतारा,फतेहपुर से मनिशाकर यादव मोबाइल वाणी के माध्यम से ये कहना चाहते है कि JMV में समाचार देने के बाद उनके गाँव में बिजली आणि सुरु हो गयी है। मगर साथ ही साथ ये कहना कहते है कि BPL कार्ड नही होने के कारण गरीबो को सरकारी योजनाओ का लाभ नही मिल पा रहा है। अतः सरकार से अनुरोध है की BPL सूचि से सरकारी शिक्षक और पारा शिक्षक का नाम हटा कर गरीबो को इसका लाभ दिया जाए। साथ ही साथ अस्पताल में डॉक्टर की न्युक्ति की जाये जिससे लोगो का इलाज समय पर हो सके।

जामतारा के फतेहपुर से उत्तम कुमार जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहते है की आज कल लोग सरस्वती पूजा के नाम पर लोगो से चंदा की उगाही कर रहे है।और चंदा न देने पर राहगीरो से झगड़ा भी करते है इसलिए ये फतेहपुर थाना प्रभारी से अनुरोध करते कि जल्द से जल्द अवैध चंदा उगाही करने वालो पर रोक लगाया जाये।

जामतारा से गौतम मंडल झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की 26 जनवरी के मौके पर संथाल परगना के मकंजो डैम में सैलानियों की काफी भीड़ रही लोगो ने गणतंत्र दिवस को हर्सौल्लास के साथ मनाया