विपिन कुमार गोस्वामी फतेहपुर जम्तारा से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से गणतंत्र दिवस के मौके पर एक कविता सुना रहे है, वे कविता के माध्यम से देश के लोगो को देश की बागडोर सम्हालने का आव्वाहन कर रहे है, उन्होंने कहा देश का भला इमानदार रह कर करने को कहा है, वेश-भूषा से परे अपने विचारो को सदैव ऊपर रखते हुए कार्य करने को कहा है

जामतारा से बिपुल गोस्वामी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना कहते है की प्रखंड के बिभिन्न विद्यालयों में शिक्षण संस्थानों में बड़े धूम से गणतंत्र दिवस विधिवत तरीके से झंदोतोलन करके मनाया गया,देश के सपूतो को श्रधांजलि देते हुए राष्ट्रीय गीत गाये गए

Transcript Unavailable.

राजेश कुमार जादव जम्तारा से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की उनके गाँव में पञ्च वर्षीय बच्ची में पोलियो के लक्षण मिले है वो ठीक से चल भी नहीं पाती है , जहा एक ओर देश को पोलियो मुक्त घोषित किया गया है वही इस उदाहरण से अंदाजा लगाया जा सकता है की अभी भी ऐसे कितने ही और उदाहरण मिल सकते है जिनकी खबर किसी आन्करे में नहीं है

जामतारा,फतेहपुर से गौतम मंडल जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है कि जन बितरण की दुकानो में अनिमियेता बरती जा रही है दुकानो को निर्देश है कि रंग रोगन किया जाना चाहिए साथ ही सभी लाभुको का नाम उल्लेख होना चाहिए जबकि अभी तक इसका अनुपालन नहीं हुआ है शुक्रवार को प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी दीपक कुमार सिन्हा को यहाँ से विदाई दे गई है जो कि इनके छह साल के कार्यकाल में नाला प्रखंड के डीलरो ने काफी कालाबाजारी करने की खबर है। ये बताते है कि अगर ठीक ढंग से कार्यवाही की जाय तो दूध का दूध पानी का पानी हो सकता है। खबर का अनुसार नाला प्रखंड के डीलरो एवं MO का दलाल उज्जवल घोष नाम का एक ब्यक्ति है जो तमाम लेन देन और घोटाला करता है।

जिला जामतारा के फतेहपुर से गौतम मंडल ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि शुक्रवार को प्रखंड के सभागार भवन में विभिन्न योजनाओ की समीक्षा BDO जीतेन्द्र कुमार यादव ने किया। उन्होने बैठक की अध्यक्षता करते हुवे बताया की 27 जनवरी से डुमरिया और पाला जोड़ी पंचायत में EFMF पद्धति लागु हो जाएगी उन्होने रोजगार सेवक और पंचायत सूचि को उस पद्धति के अनुशार कार्य करने का निर्देश दिया और 21 जनवरी तक अधार कार्ड का सेविंग करने का आदेश दिया उंहोने कहा की प्रतेक गांव में काम प्रारंभ कराए और मजदूरो की संख्या बढाए।मौके पर इंदिरा आवास की समीक्षा में सभी पंचायतो के कुल 30 लाभुको को इंदिरा आवास की प्रथम क़िस्त की राशी नहीं मिलने पर नाराजगी जताए और लाभुको का बैंक अकाउंट खोलवा कर राशी भुगतान करने का निर्देश पंचायत सचिव और रोजगार सेवक को दिया और गणतंत्र दिवस की तैयारी का कई निर्देश दिए।

जामतारा,फतेहपुर से गौतम मंडल जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि न्यू डायमंड यूथ क्लब के द्वारा फतेहपुर के उच्च विद्यालय के मैदान में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका शुभारम्भ जिला परिषद् सदस्य प्रभा देवी ने किया उन्होने कहा की कि खेल समाज में एक दुसरे से जोड़ता है। मैच फतेहपुर और महिलाडीह के बिच खेल गया इस अवसर पर वहां मुखिया, खेल संचालक राकेश साव,क्लब के अन्य सदस्य मौजूद थे।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

जामतारा से राजेश यादव झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की झारखण्ड सर्व शिक्षा अभियान के तहत जो संवेशी शिक्षा चलाया जा रहा है जिसमे विशेष त्तौर पर विकलांग बच्चो के लिए शिक्षा की सुविधा की गई है उसमे विकलांग छात्रो की संख्या आंकड़ो से कही अधिक है, ग्रामीण इलाके में ग्रामीण आदिवाशी छात्र शिक्षा के आभाव में इस योजना का लाभ नहीं ले पा रहे है,वे अभी तक विकलांगता कार्ड भी नहीं बना पाए है , इन्होने सरकार से आग्रह करते हुए कहा है की ऐसे में इन बच्चो को भी शामिल करे और इन्हें भी योजना का लाभ मिले