देवघर सारथ से जय प्रकाश सिंह झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है कि शिक्षा का जो अभियान चलाया जा रह है इस अभियान के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन दिया जाये और देवघर के 10 स्कूलों में जांच करायी जाये इससे पता चलेगा कि जितने भी स्कूलों के छात्र-छात्रा को पोशाक वितरण किया जाता है,साईकिल वितरण किया जाता है तथा मध्याहन भोजन कि राशि दी जाती है वे सब बच्चोके नामांकन के आधार पर दिया जाता है क्या इसकी जांच कि जाती है ,नहीं होती है ज्यादातर बच्चे घर में रह रहे है और चरवाहे का कार्य कर रहे है. शिकायत करने के बाद भी कार्यवाही नहीं होती, पधाधिकारी नहीं सुनते है इन पर कार्यवाही कि जानी चाहिए. बीआरपी-सीआरपी तथा परा शिक्षक गलत प्रमाण पत्र देकर कार्य कार रहे है अत:शिक्षा प्रसार पधाधिकारी इसकी जांच नहीं कार रहे है, इन दोषी भ्रष्ट अफसरों पर कार्यवही कि मांग करते है.
देवघर,सारठ से जय प्रकाश सिंह झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रहे है आज राज्य की हालत काफी खराब है,देश की राजनीतिक व्यवस्था पर चिंतित है नेता लोग गुटबाजी करते है जिससे राज्य कमजोर हो रहा है ग्रामीण एरिया में भी इसका बीजारोपण हो रहा है इसलिए सरकार और प्रसासन को चाहिए की सदभावाना ,शांति कायम की जाये तभी जनता को रहत मिल सकती है आज झारखण्ड को अलग हुए 13 साल हो गए है राज्य की शिक्षण- संस्थान बेकाबू हो रहे है, व्यवस्था धराशाही हो रही है लेकिन स्थिती पता नहीं है
देवघर सारथ से जय प्रकाश जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी देते हुए बताया की उनके प्रखंड के अधिकतर ग्राम में स्वास्थ्य केंद्र की सुविधा उपलब्ध नहीं हैं जिस कारन लोग प्राइवेट अस्पताल में जाने को मजबूर होते हैं और कुछ सरकारी अस्पताल हैं मगर उनमे किसी भी तरह की सुविधा नहीं होने के कारन लोग जाना पसंद नहीं करते हैं.
देवघर: जयप्रकाश सिंह ने सारठ, देवघर से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि देवघर जिला अंतर्गत अजय ब्राज योजना का उद्घाटन मुख्यमंत्री माननीय श्री अर्जुन मुंडा के द्वारा किया गया उद्घाटन के अवसर पर जलसंसाधन मंत्री श्री सुदेश महतो भी उपस्थित थे तब उन्होंने यह आह्वाहन किया था कि मछली और पानी पर यहां के किसानों का अधिकार रहेगा लेकिन उनके सारे दावे झुटा साबित हुआ और आज यहां के इससे वंचित हैं.उन्होंने बताया कि बांध खोल कर पानी बहा दिया गया.
देवघर जिले के सारथ प्रखंड,खादी पंचायत,ग्राम जगनटोली से जयप्रकाश सिंह ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को जानकारी दी की, ग्राम प्रधानो के बीच इन दिनों काफी आक्रोश फैला हुआ है,सरकार से इन्होने मांग की है की इन्हें काम दिया जाय, और काम की राशि में वृद्धि की जाय तथा इन्होने अपने अधिकारों में वृद्धि की बात की है.
जय प्रकाश सिंह देवघर सारथ से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं की देवघर जिले के अंतर्गत १० प्रखंडो में स्वास्थ्य केन्द्र हैं परन्तु किसी भी स्वास्थ्य केन्द् का सञ्चालन सुचारू रूप से नहीं हो रहा हैं और हर स्वास्थ्य केन्द्रों में कर्मचारियों के पद रिक्त हैं. साथ ही जय प्रकाश जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बताया की आज १३ साल गुजर जाने के बाद भी झारखण्ड की स्थिति ख़राब हैं गरीब ग्रामीण ईलाज के बगैर मर रहे हैं और सरकार कुछ नहीं कर रही हैं.
गिरिडीह सरिया से वी.के.वर्मा जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक कविता प्रस्तुत किया.
Transcript Unavailable.
जय प्रकाश सिंह देवघर सारथ से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बताया की आज झारखण्ड के हर क्षेत्र से यही समाचार मिल रहे हैं की उनके क्षेत्र में किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य की सुविधा उपलब्ध नहीं हैं.झारखण्ड राज्य बनने के बाद से झारखण्ड में धन रहने के बावजूद भी झारखण्ड का विकास नहीं हो रहा हैं जिसका कारन यहाँ की सरकार एवं नेताओं की गलत नीति हैं एवं भ्रस्टाचार हैं जिस कारन झारखण्ड का विकास संभव नहीं हो रहा हैं,झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से राज्यपाल महोदय तक जय प्रकाश जी यह सन्देश देना चाहते हैं की राज्य में राष्ट्रपति शासन होने के बावजूद भी झारखण्ड का विकास नहीं हो रहा हैं.
जय प्रकाश सिंह देवघर सरथ से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर पूछे गए स्वास्थ्य सम्बन्धी प्रश्नों के सम्बन्ध में हमें बताया की उनके क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्र में शौचालय एवं स्वच्छ पेयजल की सुविधा उपलब्ध नहीं हैं और नहीं जाँच की सुविधा उपलब्ध हैं साथ ही यह भी बताया की स्वास्थ्य केंद्र में डोक्टरो एवं नर्सो की भी सुविधा उपलब्ध नहीं हैं.जय प्रकश जी का कहना हैं सरकार के द्वारा कई साडी योजनाये चलाये जाते हैं मगर वे जमीनी स्तर पर लागु नहीं हो पते हैं और साडी राशि हड़प कर ली जाती हैं.