जय प्रकाश सिंह देवघर सारथ से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे हैं सावन महिना में देवघर में पूजा करने वालो को भीड़ बढ़ जाती हैं और देश विदेश से लोग पूजा करने के लिए आते हैं.
Transcript Unavailable.
Jai Prakash Singh from Deoghar says on Jharkhand Mobile Vaani that Prime Minister’s retreating from his promise of providing free medicine in health centers has proved that his claims are empty. Backing out on promise does not suit the position he holds and is breaking the trust and hope of public. Either the Prime Minister should fulfill his promise or else should leave his seat. This is affecting the underprivileged population of the country who do not have enough money to get a treatment for illness. Jai Prakash appeals to the PM that he makes the free medicines scheme a reality and not just a fake promise.
जिला देवघर के सराठ प्रखंड से जय प्रकाश सिंह ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि अजाद़ी के बाद भी स्वास्थ विभाग में किसी भी प्रकार सुविधा उपलब्ध नहीं हुई है.सारे नियम सिर्फ कागजो में सिमट कर रह गई है किसी भी स्वास्थ केन्द्र में ना ही समय पर डॉ उपस्थित उपस्थित रहते है और ना ही दवा दी जाती है.जिससे गरीबो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है अत:प्रधान मंत्री जी को अपना वादा को पूरा करना चाहिए।
जिला धनबाद के सराठ प्रखंड से जय प्रकाश सिंह ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि प्रधान मंत्री का घोषणा गरीबो को मुफ्त दवा देने का यह कोरा साबित हुवा।
देवघर सारथ से जयप्रकाश सिंह झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रहे है कि मनमोहन सरकार कि घोषनाए खोखली है उन्हें अपने वादे को पूरा करना चाहिए था.
श्री जय प्रकाश सिंह जी,सारठ,देवघर से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर ये जानकारी देते हुए सरकार से शिकायत करते है कि उन्होंने कितनी ही बार देवघर जिला के सम्बन्ध में स्थति से अवगत कराया है परन्तु कोई भी करवाई नहीं हुई है जिससे पता चलता है कि झारखण्ड में जंगल राज कायम है व्यवस्था में गड़बड़ी है झारखण्ड बनने के 13 साल बाद भी जिले का कोई विकास नहीं हुआ है ना तो शिक्षा के क्षेत्र में ना ही स्वास्थ, रोजगार के क्षेत्र में कोई परगति हुई है,गरीबी में भी वृद्धि होती ही जा रही है गरीबो के लिये चलायी जा रही योजनाओ तथा अन्य योजनाओ में लूट खसोट मची हुई है गरीब गरीब ही होता जा रहा है और अमीर और भी अमीर, सरकार सभी मोर्चे पर विफल रही है इससे अच्छा तो राष्ट्रपति शासन ही था, वर्तमान में सरकार बनाने कि फिर कोसिस हो रही है परन्तु ये बेकार सरकार फिर से विफल ही रहेगी अतः यहाँ जल्द से जल्द चुनाव कराये जाये
श्री रघुराज सिंह जी, सारथ ,देवघर से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है कि झारखण्ड मोबाइल वाणी पे जो सवाल पूछा गया था उस सम्बन्ध में वे कहते है कि पुरे झारखण्ड में स्वास्थ केन्द्रों का घोर अभाव है यदि स्वास्थ केंद्र है भी तो डॉक्टर और नर्सो का अभाव है स्वास्थ परियोजनाए केवल कागजों पे सिमट के रह गयी है झारखण्ड अलग होने के 13 साल बीत जाने बाद भी एवं 32 साल बाद पंचयत चुनाव हो जाने के बाद भी यहाँ के लोगों को स्वास्थ लाभ नहीं मिल पाया है यहाँ कि दबी कुचली गरीब जनता किसी तरह अन्यत्र इलाज़ कराने को विवश है और उन्हें कोई स्वास्थ सुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रही है
देवघर सारठसे झारखण्ड मोबाइल वाणी पर अपने विचार को रखते हुए कहते है की शिक्षा के अभियान के चलाने का किया उद्देश्य है जबकि शिक्षा समिति और प्रबन्धन समिति ही निरस्त है आल इन आल सचिव ही सब कुछ होता है,ग्रामीणो को सदस्य बनाये जाने का कोई उद्देश्य नहीं होता।सचिव सब कामो को छोड़ कर पैसा कमाने में लग जाते है उन्हें स्कूल की पठन-पाठन से कोई मतलब नहीं होता है झारखण्ड के स्कूलो की ऐसी स्थिती है की उपस्थिती छात्र-छात्रो की सैट प्रतिसत है पर प्रतिदिन आनेवाले बच्चो की उपस्थिती १०%-20% जो बहुत ही कम है मध्याहन बोजन में माता समिति कुछ नहीं कर सकती है जब तक कि स्कुल की प्राचार्य ध्यान नहीं देती है स्कूल में मध्याहन बोजन के अंतर्गत मेनू चार्ट दिया गया है पर उसमे भी घप्लाबजी है बच्चो को उस आधार पर भोजन नहीं दिया जाता है. स्कूलों में बच्चो को साईकिल,पोशाक,क्षात्र्वृति दी जाती है उसमे भी घप्लाबाजी किया जा रहा ही पधाधिकरियो के द्वारा जांच करायी जानी चाहिए।बच्चो को कैसे और किस वर्ग के आधार पर कितनी राशी क्षात्र्वृति की दी जाती है इसकी भी जाँच होनी चाहिए .
देवघर,सारथ से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रहे कि सारथ से नाजी मोड होते हुए पलोजोरी ग्राम तक जाने वाली सड़क बनाने में अनियमित्ता बरती जा रही है.सारे के सारे अभियंता नाटकीय स्तर पर कार्य को अंजाम दे रहे है न तो प्राक्कलन के आधार पर कार्य हो रहा ही और न ही मिक्सचर सही बन है अत: इसकी जांच होनी चाहिए और जल्द से जल्द इस पर कार्यवाही होनी चाहिए .