देवघर सारथ से पिंकू यादव जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर मनरेगा के सम्बन्ध में बताया की उनके क्षेत्र में मनरेगा का कार्य चल रहा हैं मगर उसकी स्थिति अच्छी नहीं हैं जिसके अंतर्गत मजदूरो को सही समय पर कार्य एवं मजदूरी नहीं मिलता हैं, उन्हें उका सही हक नहीं मिल रहा हैं.
देवघर: सारठ, देवघर से जय प्रकाश सिंह झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से विस्थापन पर कहते हैं कि हमारे देश में यह कौन सा कानून है नियम है,जिसमें ग्रामीणों का जमीन छिन लिया जाता है, उन्हें अपने घरों से बेघर कर दिया जाता है और बदले में उन्हें मुवावजा और नौकरी देने के बजाय दर-दर के ठोकरे खाने के लिए छोड़ दिया जाता है. वे कहते हैं कि जब तक यहाँ के विस्थापित लोग एक जूट हो कर सरकार और कंपनियों के खिलाफ आन्दोलन नही करते हैं, प्रशासन पर दबाव नही डालते हैं तब तक विस्थापितों को न्याय नही मिलेगा .
देवघर सारथ से जय प्रकाश सिंह जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर शिक्षा के सम्बन्ध में अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा की उच्च शिक्षा अधिनियम धराशाई हो गई हैं.वर्ष २००० से २००८ तक बहुत सारी योज्नाय्र लागु किये गए मगर वे जमीनी स्तर पर लागु नहीं हो पाई.शिक्षा अधिनियम के अंतर्गत शिक्षा के अधिकार अधिनियम के अंतर्गत शिक्षा की जो गुणवत्ता हैं उस स्तर की शिक्षा का विकाश नहीं हो रहा हैं जिस कारन शिक्षा का स्तर दिन प्रतिदिन गिर रहा हैं साथ ही इन सभी योजनायों में भ्रस्टाचार चरम सीमा पर हैं.
कैलाश गिरी चंद्रपुरा बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर विस्थापन के शिकार एक ग्रामीण जिनका नाम प्रेमचंद है और जो सिज्वा पंचायत के रहने वाले हैं उन्होंने बताया की बीसीसीएल की कम्पनी के द्वारा वे विस्थाप्त हुए हैं मगर विस्थापन के बाद उन्हें किसी भी तरह का मुआवजा नहीं दिया गया और कुछ लोगो को नौकरी दी गयी और कुछ लोगो को नहीं दी गयी. कम्पनी की तरफ से उन्हें बताया गया की उनके पास प्रयाप्त जमींन नहीं रहने के कारन उन्हें नौकरी नहीं दी गयी जो ग्रामीण कहते हैं की उन्हें बरगलाने का कार्य किया गया हैं. ग्रामीणों का कहना हैं की विस्थापन की नीति लागु नहीं होने के कारन उनके साथ वैसा हो रहा हैं.
Deoghar: Jay Prakash Singh called from Sarath, Deoghar to update about the Ram Navami festival celebration in Deoghar region. Explaining the cultural history behind this festival he said Lord Hanuman and his incredible devotion to Lord Ram is remembered during this celebration among all age groups.
देवघर: जय प्रकाश सिंह ने सारठ , देवधर से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि देवघर में रामनवमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है.
Deoghar: Jayprakash Singh called from Sarath, Deoghar to talk about the slow pace of reforms for rehabilitation of the displaced. He plead to the Governor of Jharkhand to review the reform policies as soon as policies so that the helpless, landless farmers at the verge of poverty can get welfare benefits on time.
जय प्रकाश सिंह जी देवघर सारथ से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर महिलाओं के स्वस्थ्य के सम्बन्ध में अपने विचार प्रस्तुत करते हुए बताया की महिलाएं अपने स्वस्थ्य की चिंता खुद करती हैं जबकि आज समाज टुकडो में बंट गया हैं जिस कारन अंतर्कलह की स्थिति पैदा हो गई हैं. आज समाज में एकरूपता की अति आवश्यकता हैं.
जय प्रकाश सिंह देवघर सारथ से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बताया की देवघर जिला में राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर अतिरिक्त सावधानियां बरती जा रही हैं.
Jai Prakash Singh called from Deoghar, Sarath to inform about the visit of inquiry committee to Deoghar aimed to settle the controversy over the bridge construction in the region. Due to delayed construction and use of compromised quality building materials, the local civil society got skeptical and demanded an immediate inquiry into the construction.The local active members blamed the contractors of using low quality materials to earn an extra buck risking the safety of the public life.