राज कुमार महतो गिरिडीह धनवार से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से एक प्रश्न का जवाब जानना चाहा हैं, प्रश्न है-दुनिया की सबसे बड़ी नदी किसको मनी जाती हैं? उन्होंने श्रोताओं को इसका जवाब २ नंबर दबा कर देने की अपील की हैं.
Giridih: A concerned listener of JMR called from Dhanwar, Giridih to update about the crisis situation in the region She belongs. She mentioned about the acute crisis of electricity supply in the villages. The transformer is out of order and needs immediate repair. The people from the region have to face difficulties in many forms due to absence of power supplies. They are compelled to pay up to two hundred rupees once to recharge their mobile phone batteries. She also reported of hand pumps not in working condition which has also caused drinking water crisis in the region.
गिरिडीह: नरेश कुमार वर्मा ने राजधनवार,गिरिडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि बाल विकास परियोजना के माध्यम से आंगनबाड़ी सेविका को मिलने वाले पोषाहार की राशि ६८७५ रुपये जो कि दर के हिसाप काफी कम है.खाना बनाने के लिए मात्र एक महीना का जलावन के लिए ५० रुपय दिया जाता जो कम पड़ता है जबकि एक दिन का पूरा पोषाहार बनाने में २५ रूपये खर्च आता है. इतना ही नही सेविकाओं को अन्य कई समस्याएं भी आती हैं. जैसे समय पर पोषाहार की राशि नही मिल पाता है.वे कहते हैं कि यदि पोषाहार प्रति दिन नही बनती है तो बच्चों की उपास्थिति शून्य रहती है.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
राज धनवार गिरिडीह से नरेश वर्मा जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बताया की कृषि कार्य कार्य के लिए पुरुष एवं महिला का योगदान बराबरी का होता हैं. महिलायों के बिना कृषि कार्य संभव नहीं हैं. पुरुष अगर हल चलाते हैं तो महिलायें कृषि के अन्य कार्य करती हैं. इस तरह कृषि कार्य में महिलाओं का योगदान बराबरी का होता हैं.
कुंदन मिश्र ग्राम तेलोंडीह प्रखंड धनवार गिरिडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से राज्यपाल जी को यह सूचित करना चाहते हैं की उनके क्षेत्र में बिजली की वयवस्था बहुत ही ख़राब हैं जबकि ग्रामीणों को पूर्ण बिजली के बिल का भुगतान करना पड़ता हैं,जिस कारण लोगो को समश्याओं का सामना करना पड़ता है. अतः उनके क्षेत्र की इस समस्या को जल्द से जल्द दूर किया जा सके.