गिरिडीह:राजेश गुप्ता ने तेलोंडीह गाँव, पोस्ट डोरंडा, प्रखंड धनवार से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि इन्होने सूचना के अधिकार कानून के तहत जन सूचना पदाधिकारी सह कार्य पालक अभियंता पेयजल एंव स्वच्छता विभाग से जमुवा प्रखंड के तारो डीह गाँव और चित्रा डीह में संचालित चापानल से सम्बंधित सूचना माँगा. कंडिका- १. क्या सरकारी चापानल किसी व्यक्ति व निजी प्रयोग के लिए दिया जा ससकता है यदि हा तो किस आदेश पत्र के तहत वो सत्यापित आदेश पत्र उपलब्ध कराएँ? कंडिका-२. वर्ष २००१ से अब तक इन दोनों पंचायतों में किन-किन स्थानों पर चापाकल गाड़ा गया है इसकी सूची उपलब्ध कराएँ. कंडिका-३ गाड़े गए चापाकल में वर्तमान समय में कितने चापाकल स्वतंत्र है और कितने किसी व्यक्ति के चारदिवारी के अन्दर है इसकी सूची उपलब्ध कराएँ. कंडिका-४. वर्ष २००१ से अब तक गाड़े गए चापाकल का निरिक्षण सम्बंधित पदाधिकारियों द्वारा कितनी बार की गई इसकी जानकारी उपलब्ध कराइ जाए. कंडिका- ५. सरकारी चापानल को चारदिवारी के अन्दर करने वाले दबंग व्यक्तियों पर क्या कार्यवाई की जाएगी तथा सम्बंधित चापाकलों को किस स्थिति तक सवार दी जाएगी इसकी जानकारी दी जाए.
Giridih: Jitender Mishra called from Dhanwar, Giridih to talk about th shabby state of governance of Teludi village of Giridih district where the less educated, illiterate villagers are manipulated to extreme levels by the authorities. He mentioned about a shameful instance of malice and corruption in the Block office. Banshi Mishri a villager from Teludi left no stone unturned to get a Tubewell funded from the Block office but has failed in spite of pleading to the Block officials. He concluded requesting the Governor of Jharkhand to take a note of this issue and take some urgent steps to stop such mal practices in the region.
Giridih: Ashok Singh called in from Dulho village, Giridh district to talk about the violation of RTI act in the block office of Dhanwar. He revealed that the RTI application he filed six month back was shown casual attitude by the Block officials. When improper information was provided He complained but no serious handling of public grievances is in practice. He concluded requesting to higher authorities to keep a check on the proper use of the RTI act as an effective tool by the common man.
कुंदन कुमार मिश्र गिरिडीह धनवार से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया की उनके ग्राम तेनुडीह में कचरे बहुत जमा हो गया हैं जिस कारण वहां के लोगो को रहने में काफी परेशानी का सामना करना पड रहा हैं.कचरे को जल में भी फेक दिया जाता है जिससे जल प्रदूषित हो जाता है और लोगो को कई तरह की बिमारिओं का सामना करना पड़ता हैं.इस समस्या की तरफ किसी जनप्रतिनिधि का ध्यान नहीं जाता हैं.
कुंदन कुमार मिश्र राजधनवार गिरिडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बताया की वे उत्क्रमित मध्य विद्यालय तेलोंडीह के छात्र है और उनके स्कूल में अभी तक बच्चो के बैठने के लिए बैंच की भी वयवस्था नहीं हैं बच्ची को बैठने के लिए घर से दरी लाकर स्कूल में बैठना पड़ता हैं. सरकार ने एलान किया था की स्कूल के बच्ची को २५ मार्च तक उनके बिच पोशाक का वितरण कर दिया जायेगा मगर उन्हें अभी तक पोशाक की प्राप्ति नहीं हुई हैं जिस कारण उन्हें परेशानियों का सामना करना पड रहा हैं, सभी बच्चे गरीब तबके के हैं. अगर कोई बच्चा कभी कोई गलती करता हैं तो उसे बाहर धुप में खड़ा रहना पड़ता हैं.
गिरिडीह: राजेश गुप्ता ने ग्राम तिरुडीह, पोस्ट डोरंडा थाना राज धनवार, जिला गिरिडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि वर्तमान समय में गिरिडीह जिला में सूचना का अधिकार कानून का धजिया उड़ाई जा रही है,यहाँ पर जितने भी जनसूचना अधिकारी हैं वे समय पर और सही जानकारी उपलब्ध नही कराते हैं. वे कहते हैं कि पुरे गिरिडीह में १३ प्रखंड है और सभी प्रखंडो में ८-८ सूचना पादाधिकारी हैं जिसमे प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी,प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता,प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी,प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी और थाना प्रभारी सभी शामिल हैं इसके बाद भी सूचना नही मिलती है.इतना ही नही यहाँ पर आवेदन करने के बाद अधिकारीयों द्वारा आवेदक को किसी तरह का कोई रिसीविंग भी नही दिया जाता है.अत: राज्यपाल महोदय का ध्यान इस ओर आकर्षित करते हुए कहते हैं कि वे इस पर पहल करें.
गिरिडीह: सुनील कुमार वर्मा गिरिडीह जिला के राजधनवार प्रखंड से झारखण्ड मोबाइल रेडिओ को बताया कि धनवार प्रखंड में जंगलों की अन्धाधु कटाई हो रही है। गौर करने वाली बात तो यह है कि वन विभाग की ओर से इस पर कोई कार्रवाई नही की जार हरी है। प्रशासन से अनुरोध है कि यहन पर हो रहे जंगलो की कटाई को रोकने की प्रयास करें।
Transcript Unavailable.
गिरिडीह: राकेश मिश्र ने गिरिडीह जिला के राजधनवार प्रखंड से झारखण्ड मोबाइल रेडिओ को बताया कि प्रखंड में पिछले कई दिनों से आधार कार्ड बन रहा है। जिसमे यहाँ के ग्रामीणों को खास कर किसानों को काफी परेशानी हो रही है। उन्होंने बताया कि दिन भर लोग यहाँ आते हैं कार्ड बनवाने के लिए लेकिन उनका कार्ड बनाने का कम पूरा नही होता है, जिसका असर उनके कामों में पड़ रहा है। अत: वे कहते हैं कि इस और ध्यान दिया जाना चाहिए ताकि लोगों परेशानी न हो।
Transcript Unavailable.