राकेश मिश्र गिरिडीह धनवार से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की आज कल उनके क्षेत्र में ध्वनि प्रदुषण बहुत बढ़ गयी हैं जिसका कारन लाउडस्पीकरयों के द्वारा निकलता हुआ आवाज हैः जो किसी भी मरीज जो गंभीर रोग से पीड़ित हो उसकी जान ले ले. झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से सम्बंधित विभाग से यह अपील किया है की इस पर रोक लगाया जाये.
जितलाल वर्मा गिरिडीह धनवार से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बताया की हाइब्रिड बिज की कंपनिया किशानो को चुना लगा रही है.एक तरफ उनकी बिज की गुणवत्ता अच्छी नहीं होती हैं साथ ही साथ वे फोटो खीच कर किसानो की ले जाति हैं बैठक के नाम पर, मगर बैठक नहीं होती हैं और केवल किसानो के पैसे खर्च होते है. झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से राष्ट्रपति महोदय से यह अपील किया हैं की इन सभी कंपनियों पर अंकुश लगाया जाये.
अरविन्द प्रसाद कुशवाहा धनवार गिरिडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बताया की बीते ५ माह से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को उनके पारिश्रमिक का भुगतान नहीं किया गया हैं जिस कारन उनके सामने भुग्मारी जैसी नौबत आगयी हैं. अरविन्द जी ने बताया की आंगनबाड़ी सेविका पिछले २ माह से उधार लेकर पोषाहार वितरित कर रही हैं.सबसे कम मजदूरी पर कार्य करनी वाली इन महिलाओं के बिच आज पारिश्रमिक नहीं मिलने के कारन बहुत बड़ी समस्या उत्पन्न हो गए हैं साथ में ये त्योहार.झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से यह अपील किया हैं इस समस्या का निराकरण किया जाये ताकि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताए अपने जीवन को सुचारू रूप से चला सके.
गिरिडीह: राकेश कुमार मिश्रा धनवार प्रखंड गिरिडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि तेलोंडीह गँव में श्री हनुमान जी का प्राण प्रतिष्ठा बना रहे इसके लिए 5 दिवसीय यज्ञ का आयोजन किया गया है. यज्ञ की शुरुआत 12 मई २०१३ को होगी और 17 मई तक चलेगी. वे सभी झारखण्ड वासियों को इस यज्ञ में सादर आमंत्रित करते हैं.
Transcript Unavailable.
राकेश कुमार मिश्र गिरिडीह राजधनवार से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बताया की सुचना के अधिकार अधिनियम २००५ के तहत सर्कार के प्रधान सचिव मानव संसाधन विकाश विभाग झारखण्ड रांची झारखण्ड मध्य विद्यालय एवं शिक्षको के सम्बन्ध में सुचना माँगा था जो की समय बिट जाने के बाद भी उन्हें प्राप्त नहीं हुआ.झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से उनसे अपील किया हैं की उन्हें सुचना उपलब्ध करवाई जाये.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
गिरिडीह धनवार से अरुण कुमार मिश्र जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बताया की उनके ग्राम पडरिया में पानी की बहुत समस्या हैं.उनके ग्राम में केवल एक चापाकल है जिससे ग्रामवासियों को उसी चापाकल से सारे कार्य करने पड़ते हैं.
राकेश मिश्र गिरिडीह धनवार से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बताया की ग्राम डोरंडा में साप्ताहिक हाट का आयोजन किया जाता हैं इसी के क्रम में रविवार दिनांक ७ अप्रैल को बिच बाजार से विकाश पाण्डेय जी की गाड़ी खड़ी थी जिसे कुछ असामाजिक तत्वों ने चुरा लिया जिसकी जानकारी अभी तक प्राप्त नहीं हुई हैं.