अरविन्द कुशवाहा ग्राम दुधरवा प्रखंड धनवार गिरिडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से शिक्षा के सम्बन्ध में कहते हैं की शिक्षा के अधिकार अधिनियम के अंतर्गत छात्रो को शिक्षा की सारी सुविधा निःशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी जिसके अंतर्गत छात्रो को पोशाक एवं पुस्तके तो उपलब्ध करवाई गयी मगर छात्रो के लिखने के लिए कलम तक की वयवस्था विद्यालयों में उपलब्ध नहीं हैं. झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से सरकार एवं जन-प्रतिनिधियों से आग्रह किया हैं की विद्यालयों में पठन पठान की साड़ी सुविधा छात्रो को निःशुल्क उपलब्ध करवाई जाये ताकि शिक्षा के स्तर में सुधार हो सके.

गिरिडीह: धनवार, गिरिडीह से सुरेश प्रसाद यादव जो की पड़रिया पंचायत के मुखिया हैं उन्होंने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि २२ तारिक को जिला परिषद् के माध्यम से गिरिडीह के डीडीसी के पास एक प्रश्न रखा गया था कि पीएचसी में जे.ई और विधायक के आदेश से बिना आम सभा किए चापानल लगाया गया जबकि इस सब कार्यों के लिए ग्राम सभा होनी चाहिए.वहीँ इस बार धनवार प्रखंड अंतर्गत जनवितरण प्रणाली दुकान में दो महीना का रासन ७० किलो दिया जाना था लेकिन यहाँ पर १०० रूपए लेकर और मात्र ५० किलो ही रासन दिया जा रहा है.इसका जवाब एमओ (मार्केटिंग ऑफिसर)से माँगा गया लेकिन अब तक जवाब नही मिला है.रासन वितरण के लिए एक निगरानी समिति होती इसके बारे में भी जानकारी मांगी गई लेकिन नही दिया गया.

गिरिडीह: नरेश कुमार वर्मा ने धनवार गिरिडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि आज विश्व मलेरिया दिवस है. वे कहते हैं कि गिरिडीह जिले में मलेरिया के रोकथाम के लिए कोई विशेष कदम नही उठाई जा रही है यहाँ पर न तो गरीब परिवारों को मच्छर दानी वितरण की गई है और न ही मच्छरों के प्रकोप से बचने के लिए डीटीपी का छिड़काउ किया गया है.

Download | | Get Embed Code

Transcript Unavailable.

गिरिडीह: राजधनवार,गिरिडीह से राकेश कुमार मिश्रा ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि राजधनवार प्रखंड स्थिति तेलोंडीह में एक गुमशुदा व्यक्ति है जो आप-पास के दुकानों से मांग कर खता है किसी को मालूम नही है कि वह कहा का रहने वाला है. वे झारखण्ड मोबाइल के माध्यम से लोगो से कहते हैं कि जिन्हें भी उनके बारे में जानकारी है वे आकर ले जाए.

गिरिडीह राजधनवार से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बताया की प्रखंड राजधनवार में पानी एवं बिजली की बहुत समस्या हैं.बिजली नहीं रहने पर सप्लाई का भी पानी नहीं मिलता हैं जिस कारन लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं ऊपर से यह गर्मी का मौसम. झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से सरकार से आग्रह किया हैं की इस समस्या पर जल्द से जल्द करवाई की जाये.

रोहित कुमार वर्मा धनवार गिरिडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं की उनके गाव के जंगल को असामाजिक तत्वों के द्वारा कट किया जा रहा हैं जिससे लोगो को परेशानी का सामना करना पड रहा हैं. आज वन अधिकारीयो के भी ध्यान नहीं देने के कारन जंगलो की कटाई बढ़ गई हैं. अगर इसी तरह कटाई चलती रही तो २ साल में पुरे जंगल ख़त्म हो जायेंगे जिस कारन कितनी तरह की बीमारियाँ लोगो को होंगी और जिस कारन उनकी मृत्यु भी हो सकती हैं.झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से वन अधिकारीयों से आग्रह किया हैं की इस समस्या का निराकरण करे.

Download | | Get Embed Code

Transcript Unavailable.

गिरिडीह: धनवार, गिरिडीह से रोहित कुमार वर्मा ने झारखण्ड मोबाइल को बताया कि धनवार प्रखंड अंतर्गत एक खदान है जिसकी गहराई लगभग २०० फीट हो गई और अभी उसे और भी अधिक गहरा किया ही जा रहा है. इस पर प्रशासन भी कुछ नही कर रही है. खदान के गहरा होने से यहाँ पर पानी समस्या उत्पन्न हो रही है. साथ ही यहाँ से आने-जाने वाले वाहनों को भी परेशानी होती है.

Transcript Unavailable.